कौशाम्बी31दिसम्बर23*नए ट्रांसपोर्ट नियम से अक्रोशित हुए ड्राइवर,नेशनल हाइवे किया जाम*
*जाम की सूचना से सक्रिय हुई सैनी कोतवाली पुलिस ने डंडा फटकाकर आवा गमन कराया सुचारू*
*अझुवा कौशांबी* राष्ट्रीय राजमार्ग सैनी कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर आज रविवार लगभग 3 बजे ड्राइवरों ने गाड़ी खड़ी कर जाम लगा दिया देखते देखते दूर तक दोनो पटरियों पर वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग गईं जाम की सूचना पर सैनी कोतवाल जे के शर्मा , अझुवा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मय हम राहियों पहुंच कर डंडा फटका कर हल्का बल प्रयोग कर जाम खत्म कराया है इस दौरान आधा घंटा राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित रहा एंबुलेंस भी जाम के झाम फंस गई थी जिसे पुलिस कर्मियों ने किसी तरह बाहर निकलवाया है।
More Stories
सासाराम05फरवरी25*हसन शाह सूरी मकबरा का हो रहा सौंदर्यीकरण*
कानपुर नगर05फरवरी25*मेडिकल टीम ने गर्भवती 113 किशोरियों व 7 महिलाओं की जांच करी
दिल्ली05फरवरी25*आज की चुनावी वोटिंग की लोगों की मुंह जवानी सर्वे रिपोर्ट।