October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी31जनवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

कौशाम्बी31जनवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

[31/01, 18:50] +91 99191 96696: *मनरेगा में 20 ℅ कमीशन खोरी कैसे पारदर्शी तरीके से होगा विकास*

*योजना में बढ़ते कमीशन खोरी के चलते मजदूरों को रोजगार देने के बजाय पक्के काम अधिक कराए जा रहे हैं*

*योजना में 20% की एपीओ की अवैध वसूली के बाबत अभी तक आला अधिकारियों के कानों में कमीशन खोरी की जूं नहीं रेंगी*

*कौशाम्बी।* मजदूरों को रोजगार देने के नाम पर चलाई जाने वाली महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना बीते कई वर्षों से कमीशन खोरी की भेंट चढ़ गई है खंड विकास कार्यालय में मौजूद एपीओ बेखौफ तरीके से योजना में 20% की कमीशन खोरी कर रहे है मनरेगा योजना में खुलेआम हो रही कमीशन खोरी के बाबत डीसी मनरेगा भी मूकदर्शक बने हुए हैं जिससे मनरेगा योजना पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है

मनरेगा योजना में बढ़ते कमीशन खोरी के चलते मजदूरों को रोजगार देने के बजाय पक्के काम अधिक कराए जा रहे हैं जिससे मजदूरों को रोजगार ठीक से नहीं मिल रहे हैं मनरेगा योजना में पक्के काम अधिक कराए जाने के आड़ में 20% की कमीशन खोरी से जुड़े एपीओ और डीसी मनरेगा मालामाल हो रहे हैं एपीओ के 20℅ कमीशन खोरी के चलते ग्राम पंचायत के जिम्मेदार ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है सरसवा विकासखंड में मनरेगा योजना से कराए गए कार्यों में एपीओ द्वारा 20% की वसूली किए जाने के मामले के बिरोध में बीते दिनों लोगों का आक्रोश उबाल पर आ गया और ग्राम प्रधानों ने प्रदर्शन भी किया था मनरेगा योजना के कार्यो में कमीशन खोरी के विरोध में खंड विकास कार्यालय सरसवा में हो हल्ला मचाए जाने के बाद भी कमीशन खोरी नहीं बंद हो सकी है बीते कई वर्षों से मनरेगा योजना में 20% की एपीओ की अवैध वसूली के बाबत अभी तक आला अधिकारियों के कानों में कमीशन खोरी की जूं नहीं रेंगी है जिससे मनरेगा योजना में 20℅ कमीशनखोरी की अवैध वसूली में लगे एपीओ और डीसी मनरेगा बेखौफ तरीके से मनरेगा के कार्यों में 20℅ की वसूली कर रहे हैं

आखिर मजदूरों को रोजगार देने के लिए सरकार द्वारा चलाई गई महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में कब तक एपीओ द्वारा कमीशन खोरी का यह खेल जिले में बेखौफ तरीके से चलता रहेगा यह योगी सरकार की पूरी व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है लेकिन योगी सरकार में बेखौफ तरीके से कमीशन खोरी में लगे एपीओ के कारनामों को संज्ञान लेकर अभी तक सीडीओ और डीएम ने जांच कराकर दोषियों पर मुकदमा दर्ज करा कर उनकी गिरफ्तारी कराया जाना और उनके कमीशन खोरी के मामले को संज्ञान लेते हुए अभी तक नीलम बानो बर्खास्त किए जाने को लेकर शासन को पत्र नहीं लिखा है जिससे योगी सरकार की लचर व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है।

[31/01, 18:50] +91 99191 96696: *पारा हसनपुर में आपात्रों को आवास देकर मालामाल हो रहे पंचायत सचिव*

*मंझनपुर विकासखंड क्षेत्र में पीएम आवास के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं गरीब कमजोर और योजना के पात्र*

*कौशाम्बी।* अधिकारियों की घोर उदासीनता और कर्मचारियों की सांठगांठ कमीशनखोरी के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना अपने उद्देश्य से भटक चुकी है गरीब कमजोर प्रधानमंत्री आवास का लाभ पाने के लिए दर दर की ठोकर खा रहे हैं जबकि अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ खुलेआम दिया जा रहा है मंझनपुर विकासखंड क्षेत्र के पारा हसनपुर ग्राम पंचायत में आर्थिक स्थिति से संपन्न पक्के मकान वाले कई लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का गलत तरीके से लाभ दिया जा चुका है लेकिन अभी तक खंड विकास अधिकारी मंझनपुर ने अपात्र लोगो के आवास स्वीकृत के मामले को संज्ञान लेकर आवास निरस्त कर उनको दिए गए पहली किस्त की रिकवरी नहीं कराई है जिससे खंड विकास अधिकारी कार्यालय मंझनपुर से लेकर विकास भवन के अधिकारियों की मनसा का भी अंदाजा लगाया जा सकता है

ग्रामीणों ने बताया कि पारा हसनपुर गांव में दर्जनों गरीब पीएम आवास योजना का लाभ पाने के लिए आए दिन विकास भवन से लेकर खंड विकास अधिकारी कार्यालय तक का चक्कर काट रहे है लेकिन उन्हें प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत नहीं किया गया है जबकि गांव में 29 आवास स्वीकृत किए गए हैं जिनमें 15 अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे दिया गया है कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी आपात्रों के आवास निरस्त नहीं हो सके हैं बताया जाता है कि आपात्रों को आवास दिए जाने के मामले में दो पंचायत सचिव की भूमिका सवालों के घेरे में है जिन्हें बचाने का प्रयास अधिकारी लगातार कर रहे हैं

बताया जाता है कि मंझनपुर विकासखंड क्षेत्र के पारा हसनपुर गांव में संजना देवी पत्नी बलबीर सिंह को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है जिनके पास मुख्य सड़क पर 6 कमरे का पक्का घर पहले से बना है खेती किसानी के साथ-साथ तमाम अन्य आय के स्रोत हैं घर में गैस चूल्हा और सिलेंडर होने के बाद इन्हें पंचायत सचिव ने गरीब मानकर आवास योजना से लाभान्वित कर दिया है गांव के कुंदन सिंह पुत्र मोतीलाल के पास भी पांच कमरा का पक्का मकान पहले से बना हुआ बताया जाता है लेकिन फिर भी इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित कर दिया गया है अर्जुन सिंह पुत्र रामलाल का भाई सरकारी अध्यापक है अर्जुन सिंह के पास पक्के घर बने हुए हैं और अर्जुन सिंह के भाई के पास भी पक्का घर गांव में भी बना है ओसा चौराहा में भी इनका पक्का घर बना है संयुक्त परिवार है लेकिन फिर भी अर्जुन सिंह को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा चुका है गांव के यमन सिंह पुत्र मुंसी सिंह के पास भी 6 कमरे का पक्का मकान पहले से बना हुआ है इनके पास ट्रैक्टर बाइक और अन्य तमाम संसाधन होने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर दिए गए हैं अब सवाल उठता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की अधिकारियों ने कैसे निष्पक्ष जांच की है जिससे अपात्रों को पीएम आवास स्वीकृत हो गए हैं और गरीब कमजोर मजलूम और योजना के पात्रों को पीएम आवास नहीं मिल सके हैं अपात्रों के गलत तरीके से पीएम आवास स्वीकृत होने के मामले में योजना से जुड़े अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं और यदि योजना से जुड़े अधिकारियों के कारनामों की जांच कराई गई तो आपात्रों को आवास स्वीकृत कर पहली क़िस्त दिए जाने के मामले में कई अधिकारियों पर गाज गिरना तय है।

[31/01, 18:50] +91 99191 96696: *मार-पीट के तीन आभियुक्तों को चार वर्ष कारावास की सजा*

*9000-9000 रुपये के अर्थ दण्ड से किए गए दण्डित अर्थदण्ड न अदा करने पर भुगतनी पड़ेगी 04-04 माह की अतिरिक्त कारावास की सजा*

*कौशाम्बी।* थाना मोहब्बतपुर पइन्सा अन्तर्गत मेंहदी हसन निवासी अनेठा थाना मोहब्बतपुर पइन्सा के साथ तीन व्यक्तियों द्वारा मार-पीट की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना मोहब्बतपुर पइंसा में मुकदमा पंजीकृत किया गया था मारपीट के अभियुक्तों अजाज पुत्र स्व0 सिराजुदीन एकलाख पुत्र अब्दुल समद लवकुश पुत्र नवाब निवासीगण अनेठा थाना मोहब्बतपुर पइन्सा को आज न्यायालय एडीजे प्रथम द्वारा 04-04 वर्ष कारावास तथा 9000-9000 रुपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया अर्थदण्ड न अदा करने पर 04-04 माह के अतिरिक्त कारावास की सजा सुनायी गयी

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मुकदमे के विवेचक ने शासन की प्राथमिकता के आधार पर गम्भीर एवं जघन्य अपराधों में पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाने के क्रम में प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से अभियुक्तों को सजा दिलाई है।

[31/01, 18:50] +91 99191 96696: *5 फरवरी तक नहीं पूरी हुई मांग तो 7 फरवरी को होगा धरना प्रदर्शन*

*महंगे खाद बीज पानी से किसानों की हालत बेहद दयनीय आवारा पशु किसानों की फसल कर रहे हैं चौपट*

*कौशांबी।* राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व जिला अध्यक्ष इमरान हैदर रिजवी के नेतृत्व में पार्टी नेता कार्यकर्ता जनपद मुख्यालय मंझनपुर पहुँचे और प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय में 3 सूत्री मांग पत्र सौंपा है इस मौके पर राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व जिला अध्यक्ष किसान संदेश अभियान के प्रभारी इमरान हैदर रिजवी ने कहा कि यदि किसानों की तीन मांगों को 5 फरवरी तक उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नहीं मान लेती है तो 7 फरवरी से किसान धरना प्रदर्शन आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा

इमरान हैदर रिजवी ने कहा कि किसान संदेश अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देश पर 28 दिसंबर से लगातार किसान आंदोलन कर रहा है उन्होंने कहा कि इसके पहले भी 21 जनवरी को डाकघर के माध्यम से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को किसान की समस्याओं का पत्र भेजा जा चुका है लेकिन समस्याओं का समाधान अभी तक सरकार ने नहीं किया है इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए इमरान हैदर रिजवी ने कहा कि महंगे खाद बीज पानी से किसानों की हालत बेहद दयनीय है आवारा पशु किसानों की फसल चौपट कर रहे हैं आवारा पशुओं पर सरकार रोक नहीं लगा रही है जिससे किसानों की स्थिति दयनीय है गन्ने का मूल्य सरकार घोषित नहीं कर रही है गन्ने का बकाया भुगतान भी सरकार नहीं कर रही है

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध भ्रष्टाचार चरम पर है महंगाई बेकाबू है रोजगार के अवसर ना होने से युवकों को रोजगार नहीं मिल रहा है लेकिन सरकार उनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है इस दौरान अशरफ हुसैन नजमुल हसन भीम सरोज राजेश सिंह राम प्रकाश इंद्र प्रकाश शेख अब्दुल अली मोहम्मद चमन मोहर्रम अली गौस खान गुलाम सिप्टैंन बृजभान वासुदेव अब्दुल कबी फहीम खान जगलाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

[31/01, 20:47] +91 97921 21202: *कृषि यंत्रों की बुकिंग पर हो रही 500 की वसूली*

*कौशांबी* जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के नाक के नीचे कृषि यंत्रों की बुकिंग के नाम पर बेखौफ तरीके से 500 रुपए की वसूली हो रही है कृषि यंत्रों का लाभ पाने के लालायित किसान वसूली करने वाले की मांग को पूरी करने को विवश है कृषि यंत्र पाने के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना है और कृषि विभाग के बाहर लगी एक गोमती में बैठे व्यक्ति द्वारा कृषि यंत्रों की बुकिंग करने के लिए पहुंचे किसानों से 500 रुपए की खुलेआम वसूली की जा रही है अब सवाल उठता है कि जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के नाक के नीचे बेखौफ तरीके से पूरे दिन वसूली के मामले की भनक अभी तक जिला कृषि अधिकारी और उनके जिम्मेदार कर्मचारियों को को नहीं लगी है बगल में उपनिदेशक कृषि का भी कार्यालय है लेकिन अभी तक अवैध वसूली की जानकारी उपनिदेशक को भी नहीं लग सकी है जिससे विभाग के अधिकारियों की उदासीनता का अंदाजा लगाया जा सकता है

[31/01, 21:22] +91 99191 96696: *दिल्ली सुप्रीम कोर्ट से आज की बड़ी खबर*

*शादी से इनकार करने पर बलात्कार का मुकदमा झेलने वाले युवको के लिए राहत भरी खबर*

*शादी करने से मना करना बलात्कार नहीं-SC*

*शादी करने के वादे से मुकर जाना रेप नहीं-SC*

*इसे हर बार बलात्कार नहीं माना जा सकता-SC*
[31/01, 21:24] +91 99191 96696: *जिला पर्यावरणीय समिति, गंगा समिति एवं वन बन्दोबस्त समिति की डीएम ने की बैठक*

*गंगा पर्यटन के दृष्टिगत प्रतिदिन गंगा आरती, गंगा महोत्सव, नये घाटों का निर्माण, नौकायन एवं पुराने घाटां का जीर्णोद्धार आदि कार्य कराये जाने के लिए विस्तृत प्रस्ताव बनाने के निर्देश*

*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला पर्यावरणीय समिति, गंगा समिति एवं वन बन्दोबस्त समिति की मासिक बैठक की गई।बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा पौधारोपण वर्ष-2023-2024 के तहत वन विभाग को 08 लाख पौधारोपण के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण के लिए समय से भूमि चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि 02 फरवरी 2023 को वेटलैण्ड दिवस मनाया जायेंगा तथा गांगेय डाल्फिन के संरक्षण के सम्बन्ध में जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेंगा।

जिलाधिकारी ने गंगा समिति को गंगा पर्यटन के दृष्टिगत प्रतिदिन गंगा आरती, गंगा महोत्सव, नये घाटों का निर्माण, नौकायन एवं पुराने घाटों का जीर्णोद्धार आदि कार्य कराये जाने के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने क निर्देश दियें। उन्होंने ई0ओ0 दारानगर-कड़ाधाम को गंगा नदी में गिर रहें नालों का चिन्हीकरण कर उसका फाईटोरिमेडिएशन विधि द्वारा शोधन किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने गंगा समिति से कहा कि गंगा नदी के किनारे पर्यटन के दृष्टिगत क्या-क्या कार्य किये जा सकतें हैं, इसकी भी विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने सभी ई0ओ0 से कहा कि एआरटीओ से समन्वय कर स्कूल एवं हास्पिटल के बाहर साइलेंस जोन की स्थापना एवं गति सीमा आदि साइनेज बोर्ड लगवाने के निर्देश दियें। उन्होंने गंगा आरती को भव्य तरीके से आयोजित कराने के भी निर्देश दियें। उन्होंने जनपद में ई-वेस्ट कलेक्शन सेन्टर स्थापित करने के लिए उ0प्र0 प्रदूषण नियन्त्रण के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारीगण सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहें।

 

Taza Khabar