August 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी31अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी31अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[31/10, 6:55 am] +91 99560 44608: *हरदोई सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत।*

एक बच्ची समेत 5 लोगों की मौके पर मौत।

बोलेरो काटकर बाहर निकाले जा रहे शव।

सवायजपुर के खमरिया पुलिया के पास हादसा।

तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराई।
[31/10, 6:55 am] +91 99560 44608: *बाबा अमरनाथ जाने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, अब आसानी से कर सकेंगे शिवलिंग के दर्शन*

बाबा बर्फानी के करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. अब श्रद्धालु आसानी से बाबा अमरनाथ के दर्शन कर सकेंगे, क्योंकि पवित्र गुफा तक सड़क बनाने की तैयारी चल रही है. यह BRO का प्रोजेक्ट है, जिसके तहत जम्मू-कश्मीर में समुद्रतल से करीब 3888 मीटर की ऊंचाई पर अमरनाथ गुफा तक वाहनों को पहुंचाया जाएगा. सीमा सड़क संगठन ( BRO ) अपने ट्रकों और छोटे पिकअप वाहनों को गुफा तक पहुंचा चुका है, जिनके जरिए सड़क को चौड़ा करने का काम चल रहा है. अब तक श्रद्धालु पैदल, घोड़े, पालकी या हेलीकॉप्टर से ही गुफा तक जा पाते हैं. बता दें कि बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा तक पहुंचने के दो रास्ते हैं. एक बालटाल से और दूसरा पहलगाम के चंदनबाड़ी से होते हुए श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने जाते हैं. यह दोनों रास्ते कच्चे हैं. पहाड़ों के बीच से गुजरते हैं. बालटाल वाले 14 किलोमीटर वाले रास्ते पर सड़क को चौड़ा करने का काम चल रहा है. वहीं सड़क चौड़ी हो जाने के बाद 3 दिन का अमरनाथ गुफा तक पहुंचने का सफर 8 से 9 घंटे में ही पूरा हो जाएगा. चंदनबाड़ी से गुफा तक शेषनाग और पंचतरणी के बीच 10.8 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने की भी योजना है. पंचतरणी से आगे पवित्र गुफा तक 5 किलोमीटर लंबा और साढ़े 5 मीटर चौड़ी पक्की सड़क बनाई जा रही है.
[31/10, 6:55 am] +91 99560 44608: *हरदोई से इस वक्त की बड़ी खबर*

*अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराई, 5 लोगों की दर्दनाक मौत*

हादसे में एक मासूम बच्ची सहित पांच की हुई मौत

भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची भारी पुलिस

सभी शवों को गाड़ी काट कर बाहर निकालने की कोशिश जारी

ड्राइवर गाड़ी में फसकर बुरी तरह हुआ घायल बाहर निकालने का प्रयास जारी

सवायजपुर थाना क्षेत्र में कटरा विल्हौर हाइवे पर खमरिया गांव के पास की घटना।
[31/10, 6:55 am] +91 99560 44608: *मिस्र में सड़क पर कई वाहनों की टक्कर में 35 लोगों की मौत ,तेल रिसाव के कारण हुआ हादसा*

मिस्र के बेहेरा प्रांत में कई वाहनों की टक्कर में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और 53 अन्य घायल हो गए . सुरक्षा जांच में पता चला है कि दुर्घटना बेहेरा के पास काहिरा-अलेक्जेंड्रिया रेगिस्तानी सड़क पर एक कार से तेल रिसाव के कारण हुई, जिसके कारण कई वाहन एक-दूसरे से टकरा गए. हादसे में कई गाडिय़ों में आग लग गई. मृतकों और घायलों को आसपास के शहरों के अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया है▪️
[31/10, 6:55 am] +91 99560 44608: *बांग्लादेश की अदालत ने सात आतंकवादियों की मौत की सजा को उम्रकैद में बदला*

बांग्लादेश की उच्च न्यायालय ने सात इस्लामी आतंकवादियों की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया। इन आतंकवादियों को ढाका के एक लोकप्रिय कैफे पर 2016 में हुए देश के सबसे भयानक आतंकी हमले में उनकी भूमिका के लिए दोषी ठहराया गया था। इस हमले में एक भारतीय लड़की सहित 23 लोग मारे गए थे▪️
[31/10, 6:55 am] +91 99560 44608: *हरियाणा में दर्दनाक सड़क हादसा, मामा की शादी से लौट रहे 4 चचेरे भाइयों की मौत , पंजाब रोडवेज की बस से टक्कर*

हरियाणा में दर्दनाक सड़क हादसा , मामा की शादी से लौट रहे 4 चचेरे भाइयों की मौत मृतकों की पहचान दिल्ली के नंदनगरी इलाके के निवासी फैसल, नदीम, मोहम्मद जैद और आजम के तौर पर हुई है । हरियाणा के सोनीपत में एक दर्दनाक हादसे में चार चचेरे भाइयों की जान चली गई। चंडीगढ़ में अपने मामा की शादी में शामिल होने के बाद लौट रहे दिल्ली निवासी चार चचेरे भाई सड़क हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने बताया कि दिल्ली के नंदनगरी इलाके के रहने वाले पांच चचेरे भाई एक कार से चंडीगढ़ में अपने मामा की शादी में शिरकत कर लौट रहे थे लेकिन सोनीपत में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर उनकी गाड़ी को पंजाब रोडवेज़ की बस ने टक्कर मार दी▪️