कौशाम्बी30सितम्बर*डीएम ने एक्सपोजर विजिट के लिए टीम को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-02 के अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जनपद बुलन्दशहर की ग्राम पंचायत शहजादपुर कनैनी में स्थापित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन प्रशिक्षण केन्द्र में एक्सपोजर विजिट के लिए टीम को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी बालगोविन्द श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें शासन के निर्देशानुसार जनपद के 05 हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायत-बलीपुर टाटा, गोरियों, सौरई बुजुर्ग, कोशमइनाम, म्यौहर, रक्सवारा, टेनशाह आलमाबाद, पट्टी परवेजाबाद महगॉव, बसुहार, सरसवॉ, अफजलपुरवारी एवं कोखराज को मॉडल ग्राम पंचायत बनाया जाना है। एक्सपोजर विजिट टीम में सम्बन्धित ग्राम प्रधान, सचिव ग्राम पंचायत, पंचायत सहायक एवं सफाईकर्मी सम्मिलित हैं
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी4जुलाई25*आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*
दिल्ली4जुलाई25*पति जिंदा पर विधवा पेंशन का लाभ, दिल्ली में 60 हजार महिलाओं को गलत मिल रहा पैसाः सर्वे*