कौशाम्बी30सितम्बर23*पॉकेट, बग्घी नही हमारे नेता का जन्म दिन जनता के बीच मनाया जाता है–धर्मराज मौर्य_*
*_सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत अनुसूचित बस्ती चौपाल एवं लाभार्थी सम्पर्क अभियान के बाद अनुसूचित जाति के घर में भोजन किया_*
*अझुवा कौशांबी*_अनुसूचित बस्ती चौपाल एवम लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्या ने नगर पंचायत अझुवा की अनुसूचित बस्ती( गिहारबस्ती) में चौपाल लगाकर मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं का विस्तार से वर्णन किया है उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा पहले मुख्यमंत्री, नेता अपना जन्म दिन पर कोई विदेश से बग्घी मंगाता था,कोई पॉकेट मनी इकट्ठा करता था लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जनता के हित में सेवा पखवाड़ा कार्य क्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे पदाधिकारी घर घर जाकर सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाने का प्रयास कर रहे हैं।_
_सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत अनुसूचित बस्ती चौपाल एवं लाभार्थी सम्पर्क अभियान के अन्तर्गत अझुवा मंडल के नगर पंचायत वार्ड नंबर शांतिनगर की गिहार बस्ती शक्तिकेन्द्र में आयोजित गोष्ठी में पदाधिकारीगणों द्वारा जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य का जोरदार स्वागत किया धर्मराज मौर्य ने उपस्थित लोगों को आभार और उपस्थित सभी लोगो को भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ की विस्तृत जानकारी दिया और घर घर जाकर सम्पर्क भी किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अनुसूचित जाति के मनोज गिहार के घर में भोजन भी ग्रहण किया इस दौरान नगर पंचायत अझुवा की चेयरमैन शांती देवी कुशवाहा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश कुशवाहा, शिव प्रताप मौर्य ,प्रशांत केसरवानी अशोक गिहार,मनोज गिहार,गिरिराज कुशवाहा, सुरेश मौर्य सभासद प्रतिनिधि ,रामबाबू मोदन वाल सभासद, फूल चंद्र केसरवानी सभासद, डा रामराज मौर्य, पप्पू गौतम,सुनील साहू,शत्रुघ्न गुप्ता,देश राज मौर्य,गुलाब लोधी,नरसिंह यादव,फारूक हसन उर्फ अच्छु भाई सहित सैकड़ों पदाधिकारी कार्य, कर्ता बस्ती की सैकड़ों महिलाएं पुरुष मौजूद रहे।_
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।