*दलित बिटिया खुशबू और संजना ने जूनियर एथलीट प्रतियोगिता दूसरा स्थान प्राप्त कर गांव और जनपद का नाम किया रोशन*
कौशाम्बी30नवम्बर23*बेटियो की सफ़लता पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई डीजे बजा कर गांव में किया जोरदार स्वागत*
*कौशाम्बी*। विकास खण्ड चायल के ग्राम पंचायत बालीपुर टाटा गांव के रहने वाले तीरथ लाल पासी मेहनत मजदूरी करके अपनी बेटियों को खेलकूद के प्रति पूरा सहयोग और समर्थन करता है जिससे तीरथ लाल के दो बेटियों खुशबू और संजना ने अभ्युदय यूथ क्लब के संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जूनियर ऐथलीट दौड़ 200 मीटर की दौड़ में खुशबू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया वही 400 मीटर की दौड़ में संजना ने भी दूसरा स्थान प्राप्त किया और मेडल जीत कर जब दोनों बेटियां अपने गांव पहुंची तो गांव वालों द्वारा उनका जोरदार स्वागत करते हुए माला पहनाकर और डीजे बजा कर किया गया। यह प्रतियोगिता प्रयागराज के फूलपुर में संपन्न हुए जिसमें दलित परिवार की दोनों बेटियों ने जनपद के साथ साथ अपने गांव और अपने पिता का नाम रोशन किया। जिससे परिवार जनों एवं ग्रामीणों में खुशी का मौहाल है और आसपास के लोगो द्वारा जीत की बधाई देने वालो का तांता लगा है।
More Stories
*आज का राशिफल*18 अक्टूबर 2025 , शनिवार*
नई दिल्ली 18अक्टूबर 25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया