July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी30जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

कौशाम्बी30जुलाई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

[30/07, 15:11] +91 99560 00981: *जिला सेवा योजन अधिकारी श्री गौतम घोष द्वारा अवगत कराया गया है।*

*कौशाम्बी।* जिले कि शासन की मंशानुसार सेवा योजन विभाग द्वारा आमजन मानस को घर बैठे घरेलू सेवायें यथा-प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेण्टर, ए0सी0 मैकेनिक, पेण्टर, टैक्सी सर्विस, रंगाई-पुताई, कम्प्यूटर हार्डवेयर, व्यूटीशियन एवं मेडिकल पै्रेक्टिस आदि को उपलब्ध कराने हेतु पोर्टल पर सुविधाओं का लाभ लेने के लिए टोलफ्री नं0 155330 (सेवामित्र हेल्प लाइन) की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

जिला सेवा योजना अधिकारी ने जनपद के सेवा प्रदाता (वेण्डर/दुकानदार/ठेकेदार) तथा उनसे संबंधित कुशल एवं अकुशल (संबंधित कार्य की जानकारी रखने वाले) कामगार/कारीगर अपना पंजीयन विभाग के पोर्टल sewamitra.up.gov.in पर करते हुए घर बैठे अपनी सेवाओं का निःशुल्क व्यापक प्रचार-प्रसार कर सेवा प्रदान कर सकते हैं।

[30/07, 15:11] +91 99560 00981: *कौशाम्बी, 30.07.2022*

*दिव्यांग व्यक्ति विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र बनवायें।*

*कौशाम्बी।* जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनपद के दिव्यांग व्यक्तियों को सूचित किया है कि जिनका दिव्यांग प्रमाण पत्र पूर्व में कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी कौशाम्बी द्वारा मैनुअल निर्गत किया गया है अथवा यू0डी0आई0डी० कार्ड नहीं बना है, वे विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यू०डी०आई०डी० कार्ड) बनवाये जाने हेतु अपने नजदीकी जन सूचना केन्द्र से आनलाईन आवेदन करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले दिब्यांग कैम्प में उपस्थित होकर अपना विशिष्ट दिब्यांगता पहचान पत्र (यू०डी०आई०डी० कार्ड) बनवायें, जिससे सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ ससमय मिल सके।

[30/07, 15:12] +91 99560 00981: *पी0एम0 किसान सम्मान निधि के लाभार्थी कृषक ई-केवाईसी करवायें*

*कौशाम्बी।* जिले में उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पात्र लाभार्थी कृषक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के भुगतान की धनराशि पी0एम0 किसान के पोर्टल पर फीड बैंक खाते के स्थान पर न होकर आधार की फीडिंग के आधार पर होगा। उन्होंने किसान भाईयों से 31 जुलाई, 2022 तक ई-केवाईसी हेतु अनुरोध किया है, किन्तु अभी भी जनपद के 75 हजार कृषकों द्वारा ई-केवाईसी नहीं कराया गया है, जिसके कारण जिन कृषकों द्वारा ई-केवाईसी नहीं करायी गयी है उनकी पी0एम0 किसान निधि की अगली किस्त भारत सरकार द्वारा रोक दिया जायेंगा।
उप कृषि निदेशक ने किसान भाइयों से आग्रह किया है कि जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं करवाया है वे अपने नजदीकी आधार संशोधन केन्द्रो में जाकर अपने आधार को मो0नं0 से जुड़वायें इसके पश्चात सहज जन सेवा केन्द्र/सी0एस0सी0 सेन्टर में जाकर पी0एम0 किसान योजनान्तर्गत ई-के0वाई0सी0 (otp-othentication Mode, Biometric authentication mode) करायें। जिन लाभार्थी कृषकों द्वारा ई-के0वाई0सी0 नहीं कराया जायेगा उनको प्राप्त होने वाली अगली किश्त व अन्य आने वाली समस्त किश्तें भारत सरकार द्वारा रोक दिया जायेगा जिसका उत्तरदायित्व स्वयं लाभार्थी का होगा।

 

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.