कौशाम्बी30जुलाई24*वरिष्ठ लिपिक राजेश कुमार द्विवेदी का विदाई समारोह आयोजित*
*भरवारी कौशाम्बी* भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में 30 जुलाई को वरिष्ठ लिपिक राजेश कुमार द्विवेदी का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में अपने अनुभव को साझा करते हुए महाविद्यालय के हिंदी के प्राध्यापक प्रो.विवेक कुमार त्रिपाठी ने अपने नियुक्ति के साथ श्री राजेश कुमार द्विवेदी का सानिध्य प्राप्त होना और एक अभिभावक के रूप में उनका स्नेह प्राप्त करना, इन सब बातों को याद करते हुए राजेश कुमार द्विवेदी की सेवानिवृत्ति के उपरांत सुख में जीवन की कामना की। महाविद्यालय के रसायन विज्ञान के प्राध्यापक प्रो.अरुण कुमार सिंह ने राजेश कुमार द्विवेदी के दीर्घ अनुभव लगभग 33 वर्ष के अनुभव को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए उनके साथ गुजरे अपने समय को याद किया। महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के प्रयोगशाला सहायक डॉ. संतोष कुमार शुक्ला ने द्विवेदी जी को बड़ी भाव पूर्ण शब्दों में याद किया।
महाविद्यालय के समाजशास्त्र के प्राध्यापक प्रो.सतीश कुमार तिवारी ने राजेश कुमार द्विवेदी को अवकाश प्रभारी के रूप में याद करते हुए अपने खट्टे मीठे अनुभवों को सबके साथ साझा किया। महाविद्यालय की लिपिक अशोक कुमार सरोज ने कहा कि उन्होंने श्री द्विवेदी जी से बहुत कुछ सीखा है और वह उनके लिए गुरु के समान है महाविद्यालय की वनस्पति विज्ञान की प्राध्यापिका डॉ.श्रद्धा तिवारी ने भी बड़े भाव भावपूर्ण शब्दों में श्री द्विवेदी को याद किया। राजेश कुमार द्विवेदी अपने विदाई संबोधन के समय अत्यंत भावुक हो गए और पूरा माहौल भावुकता से भर उठा।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भवंस मेहता महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य डॉक्टर सुशील कुमार श्रीवास्तव ने श्री द्विवेदी को पुत्रवत याद करते हुए उन दिनों की बात कही जब श्री द्विवेदी पुस्तकालय में कार्यरत थे । उन्होंने पदोन्नत होकर के लिपिक के रूप में श्री द्विवेदी के काम काज की भी चर्चा की । उन्होंने उनके कर्तव्य निष्ठा और कर्तव्य परायणता की सराहना की। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रबोध श्रीवास्तव ने श्री द्विवेदी के सरल सरल स्वभाव की चर्चा की और उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने 3 वर्ष के लघु कार्यकाल में श्री द्विवेदी को कभी गुस्सा में आते हुए नहीं देखा। उन्होंने राजेश कुमार द्विवेदी के सेवानिवृत्ति के उपरांत स्वस्थ एवं सुख में जीवन की कामना की। इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सी.पी. श्रीवास्तव ने किया ।इस विदाई समारोह में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षामित्र कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग