कौशाम्बी30जुलाई24*चेकिंग के दौरान आटा में मिले कीड़े*
*कोखराज कौशाम्बी* सिराथू तहसील क्षेत्र के कोखराज थाना के एक्का अड्डा के पास अमन केशरवानी की किराने की दुकान में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने छापा मार कर दुकान में मौजूद खाद्यान्न चेक किया बताया जाता है कि शिव बाबू उर्फ पोल्ला ने इस दुकान से एक बोरी आटा खरीदा था जिसमे कीड़ा निकला था जिस पर शिव बाबू ने खाद्य अधिकारियों से शिकायत की थी चेकिंग के दौरान आटा में कीड़े, मिले है मौके पर पहुँची जांच टीम ने 6 सेम्पल को अपने साथ लेकर चले गए आटा बेसन तेल सेवई मैदा सत्तू का सैम्पल जांच टीम के अधिकारी अपने साथ ले गए है।
More Stories
मथुरा19अक्टूबर25*54 वर्षो के बाद बाँके बिहारी जी का खोला गया खजाना, मिला खाली खाली।
औरैया19अक्टूबर25*फफूंद थानांतर्गत रतवा ग्राम निवासी 3 बालक 15अक्टूबर से लापता।
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*