कौशाम्बी30जनवरी24*अवैध तमंचा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* अपराध करने की योजना में लगे एक युवक को चरवा थाना पुलिस ने अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वाजिब अली उर्फ उन्नी पुत्र वाजिद अली निवासी कूड़ापुर थाना चरवा तमंचा कारतूस लेकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था मुखबिर से चरवा पुलिस को सूचना मिल गई पुलिस ने वाजिव अली को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया और लिखा पढ़ी करने के बाद अदालत में पेश कर दिया है।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।