कौशाम्बी30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[30/08, 7:44 pm] +91 99562 82731: *एक रुपये का पटाखा बेचने वाला बना गुनहगार बम बनाने वाले को चौकी पुलिस ने समझा निर्दोश*
*बम बनाकर फेंकने वाला अपराधी मोहल्ले मे फैलाता है दहशत*
*नेवादा कौशाम्बी* पिपरी थाना के लोधौर चौकी पुलिस के कारनामे भी खूब निराले हैं जहां अपराधियों को खुलेआम घूमने की पूरी छूट मिलती है आखिर जिस बम बनाने वाले अपराधी को चौकी पुलिस निर्दोश मानती है वह छोटे छोटे दुकानदारों के पास आये दिन पटाखा खोजता रहता है और कहीं से मिल गया तो बम बनाकर मोहल्ले मे दहशत फैलाता रहता है इसी तरह लगभग एक माह पहले रसूलपुर ब्यूर निवासी फूलचन्द उर्फ फूले निषाद जो औधन गांव के एक दुकानदार से दीपावली का बचा हुआ एक रुपये वाला पटाखा कई पैकेट लिय था जो बारूद निकालकर बम बनाकर मोहल्ले मे फेंका था फिलहाल इस बम के हमले से किसी के जान माल को कोई नुकसान नही हुआ था लेकिन ग्रमीणों ने पिपरी पुलिस को सूचित किया था जिस पर लोधौर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फूलचन्द उर्फ फूले को पकड़ लिया था और पूंछतांछ पर उक्त दुकानदार तक पुलिस पहुंच गई लेकिन एक रुपये का पटाखा बेंचने वाले दुकानदार को पुलिस ने गुनहगार मानते हुए डरा धमकाकर उससे दो हजार रुपये की वसूली कर लिया था वहीं पर बम बनाने वाले अपराधी को चौकी पुलिस ने बेगुनाह समझा और सारे गुनाह माफ करते हुये उसे छोड़ दिया था जब कि बम फेंकने वाला अपराधी अभी भी बारूद खोजने मे लगा रहता है और बम फेंककर मोहल्ले मे दहशत फैलाने की फिराक मे रहता है लेकिन अभी तक चौकी पुलिस उस अपराधी को अपराधी नही मान रही है जो चौकी पुलिस की ब्यावस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है
[30/08, 7:45 pm] +91 98391 01290: *वारण्टी अभियुक्त को पिपरी पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहें। अभियान के क्रम में थाना पिपरी पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 06/11 धारा 60(2) आबकारी अधि0 थाना पिपरी से सम्बन्धित वारन्टी अभियुक्त प्रहलाद पासी पुत्र भोला पासी निवासी कुसुंवा थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया हैं।
[30/08, 7:45 pm] +91 98391 01290: *नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त को चरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव से 28 मई को नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया था परिवार के लोगों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी थी विरोध करने पर आरोपी व उसके परिवार द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी बालिका के परिवार को दी थाना चरवा पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत हुआ पुलिस द्वारा पीड़िता को बरामद कर विधिक कार्यवाही के पश्चात परिजनों के सुपुर्द किया जा चुका है इसी क्रम में थाना चरवा पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त पवन पाण्डेय पुत्र संगमलाल पाण्डेय निवासी ग्राम छोटी मौली थाना चरवा को बेरुआ मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया हैं
[30/08, 7:45 pm] +91 98391 01290: *जल विहार महोत्सव पर होगा भव्य जवाबी कीर्तन का महा मुकाबला*
*कौशाम्बी* नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में जल विहार महोत्सव पर भव्य जवाबी कीर्तन का महा मुकाबला आगामी शुक्रवार, 5 सितम्बर 2025 को होगा इस विशेष आयोजित किया जाएगा।इस विशेष धार्मिक आयोजन पर मध्य प्रदेश के छतरपुर से नीलम विश्वकर्मा और बाबा बालक दास अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का आयोजन शिवालय मंदिर पश्चिम शरीरा में किया जा रहा है।आयोजन समिति जयशंकर यूथ ब्रिगेड एवं स्थानीय भक्तगणों के सहयोग से इस धार्मिक कार्यक्रम को भव्य स्वरूप दिया जा रहा है आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की संभावना है।
[30/08, 7:51 pm] +91 99191 96696: *रजिस्ट्री ऑफिस हटाने पर अधिवक्ताओं ने किया कार्य ठप*
*कौशाम्बी।* चायल तहसील में रजिस्ट्री ऑफिस हटाने पर अधिवक्ताओं ने कार्य ठप किया है रजिस्ट्री ऑफिस स्थानांतरण को लेकर अधिवक्ताओं ने दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा अधिवक्ताओं ने कहा कि रजिस्ट्री ऑफिस को पूर्व स्थान तहसील परिसर में जब तक बहाल नहीं किया जाता न्यायिक कार्य पूरी तरह से ठप रहेगा।
[30/08, 7:51 pm] +91 99191 96696: *धरना प्रदर्शन करते हुए छात्राओं ने जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय के गेट में लगाया ताला*
*कौशांबी।* मंझनपुर तहसील के भरसवा स्थिति जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय मंझनपुर के हॉस्टल की छात्राओं ने शनिवार को जमकर हंगामा किया। विद्यालय के गेट पर ताला लगाकर छात्राओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रधानाचार्य समेत सभी शिक्षक बाहर खड़े रहे। बाद में ताला काटकर किसी तरह से विद्यालय के स्टाफ को अंदर किया गया।शनिवार को विद्यालय की छात्राओं ने सुबह छह बजे धरना प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया। छात्राओं का कहना है कि विद्यालय में कोई भी शिक्षक या प्रधानाचार्य विद्यालय में रात में नहीं रुकते हैं जिससे छात्राएं अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। इससे छात्राओं की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। विद्यालय प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद सिर्फ आश्वासन ही मिला। अपनी मांगों को लेकर छात्राओं ने धरना प्रदर्शन करते हुए गेट पर ताला जड़ दिया। गेट बंद होने के बाद विद्यालय पहुंचीं प्रधानाचार्य और शिक्षिकाएं बाहर ही खड़ी रहीं। करीब साढ़े आठ बजे ताला तोड़कर सभी को विद्यालय में दाखिल किया गया।छात्राओं को आश्वासन दिया गया कि उनकी मांगों पर शीघ्र विचार किया जाएगा। इस संबंध में बात करने पर प्रधानाचार्य पुष्पा चौधरी ने कहा कि विज्ञान के टीचर नहीं होने से बच्चे धरना दे रहे हैं। बच्चों ने स्कूल के मेन गेट व पास के छोटे गेट पर अंदर से ताला बंद कर लिया। बाद में कर्मचारियों ने ताला तोड़कर प्रिंसिपल व शिक्षकों को स्कूल के अंदर किया। उन्होंंने छात्राओं को हॉस्टल भेज कर मामले को शांत कराया।
More Stories
अयोध्या31अगस्त25*विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ सुना प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम
कानपुर नगर31अगस्त25*कानपुर उत्तर दक्षिण जिलाध्यक्षों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय को घेरा,
अयोध्या31अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें