कौशाम्बी30अक्टूबर*शटर का ताला तोड़कर लाखों का सामान उठा ले गए चोर*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पश्चिम गांव में बीती रात चोर शटर का ताला तोड़कर लाखों का सामान उठा ले गए सुबह शटर खुला देखकर ग्रामीणों को किसी अनहोनी की आशंका हुई और देखते-देखते घटनास्थल पर भीड़ लग गयी है मामले की सूचना दुकान मालिक को ग्रामीणों ने दी सूचना मिलते ही मौके पर दुकान मालिक पहुंचा और चोरी की घटना देखकर वह सन्न रह गया मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच करने के बाद चोरों को पकड़ने और घटना के शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया है
घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के कासिया पश्चिम में अनुभव मौर्या ने इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोल रखी है प्रतिदिन की तरह शनिवार की रात्रि वह दुकान बंद करके घर चले गए आधी रात को दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर घर घुसे चोरों ने लगभग एक लाख रुपये के कीमती सामान दो बैटरी,इन्वाइटर ,लेजर,प्रिंटर,फोटो प्रिंटर,चार एलबम करिजमा,पॉच पेनड्राइव,व 1500 रुपये नगद की चोरी कर मौके से फरार हो गए ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब वह रोड की तरफ निकले तो आधा शटर खुला था शटर खुला होने पर ग्रामीणों को किसी अनहोनी की आशंका हुई उन्होंने दुकान मालिक को मामले की सूचना दी घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी दुकान का शटर खुला होने की जानकारी दुकान दार को हुई तो वह सन्न रह गए वह तुरन्त अपनी दुकान में पहुँचे तो देखा कि दुकान से लाखों रुपए का सामान गायब है घटना की जानकारी थाना कोखराज को दी गयी मौके पर पुलिस पहुँची और जाँच पड़ताल कर जल्द ही घटना का खुलासा करने व चोरों को पकड़ने का अस्वासन ग्रामीणों को दिया है।
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
पटना15अक्टूबर25*खेसारी लाल यादव राजद की तरफ से करेंगे पॉलिटिकल बैटिंग, पत्नी के चुनाव लड़ने पर कही ये बात*
रामपुर15अक्टूबर25*आज़म खान ने सरकार द्वारा Y केटेगरी कि सुरक्षा मिलने पर क्या कहा-