February 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी30अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी30अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[30/10, 1:54 pm] +91 99560 44608: *पुलिस इंस्पेक्टर की लव स्टोरी में 376 का मोड़ आया, सिहोरा थाने में FIR*
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पदस्थ पुलिस इंस्पेक्टर गिरीश धुर्वे की लव स्टोरी में नया मोड़ आ गया है। उनकी कथित पत्नी ने उनके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवा दिया है। इस मामले में इंस्पेक्टर गिरीश धुर्वे के पुत्र ईशान धुर्वे को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस इंस्पेक्टर श्री गिरीश धुर्वे, सिहोरा पुलिस थाने के प्रभारी थे। इंस्पेक्टर गिरीश धुर्वे ने एक मामले में एक महिला के घर आकर बयान दर्ज किया। इसके बाद वह किसी न किसी बहाने से अक्सर उस महिला के घर आने लगे। महिला ने बताया एक दिन जब वह अचानक घर आए तब घर पर कोई नहीं था। इंस्पेक्टर गिरीश धुर्वे ने उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाए और फिर शादी का वादा करके शिकायत करने से रोक दिया। इंस्पेक्टर गिरीश धुर्वे उसे अपने सरकारी क्वार्टर में बुलाते थे। दोनों के बीच फिजिकल रिलेशन बनते थे। इसी दौरान इंस्पेक्टर गिरीश धुर्वे के नौकर ने बताया कि, वह शादीशुदा है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि जब उसने इस बात का विरोध किया तो इंस्पेक्टर गिरीश धुर्वे ने सर्विस रिवॉल्वर निकाल कर उसकी गर्दन में अड़ा दी और एक कोरे स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवा लिए। इसी विवाद के दौरान इंस्पेक्टर गिरीश धुर्वे के पुत्र ईशान धुर्वे ने उसके घर आकर उसे धमकी दी। अपने पिता की सर्विस रिवाल्वर दिखाकर उसके धमकाया। सिहोरा थाना पुलिस ने इंस्पेक्टर गिरीश धुर्वे के खिलाफ महिला से बलात्कार एवं उनके पुत्र ईशान धुर्वे के खिलाफ महिला को धमकाने का मामला दर्ज कर लिया है।
[30/10, 1:54 pm] +91 99560 44608: *दिल्ली*

*सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज की।दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका।*
[30/10, 1:54 pm] +91 99560 44608: *दुखद खबर-दुर्घटना में चार की मौत 16 लहूलुहान*

बदायूं – स्कूल बस और स्कूल वैन में आमने सामने से भीषण टक्कर

टक्कर लगने से तीन बच्चों व 1 ड्राइवर की मौके पर ही हुई मौत, 16 बच्चे घायल

मामले की सूचना पर डीएम, एसएसपी अस्पताल पहुंचे

कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ आलाधिकारी मौके पर

उसावां थाना क्षेत्र के नबीगंज के पास हुआ हादसा
[30/10, 1:54 pm] +91 99560 44608: *लखनऊ – पीजीआई में संवेदनहीनता की हद पार*

BJP के पूर्व सांसद के जवान बेटे की हुई मौत

भैरव प्रसाद मिश्रा के जवान बेटे की हुई मौत

बेड के लिए गिड़गिड़ाते रहे भाजपा के पूर्व सांसद

डॉक्टर ने मरीज को हाथ तक नहीं लगाया

बेटे की मौत से नाराज भैरव मिश्रा धरने पर बैठे थे

पूर्व सांसद इमरजेंसी में ही धरने पर बैठे थे

मौत के बाद लीपापोती में जुटे PGI के डायरेक्टर RK धीमान

पूर्व में भी कई मरीज लापरवाही की भेंट चढ़ चुके

जांच के आश्वासन के बाद माने पूर्व सांसद

चित्रकूट के कर्वी में बेटे का किया अंतिम संस्कार.
[30/10, 1:54 pm] +91 99560 44608: *विशाखापत्तनम – आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में ट्रेन हादसा, दो ट्रेनें आपस में टकराईं, हादसे में 11 की मौत.*

एक ही रूट पर जा रही थी दोनों ट्रेनें

पीछे से आ रही ट्रेन ने सिग्नल की अनदेखी की

हादसे में कुल 54 यात्रियों के घायल होने की सूचना

घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में कराया गया भर्ती.

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.