कौशाम्बी2फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें
[02/02, 8:16 pm] +91 96486 24949: *चार दिन के बीच दो बाइक चोरी*
*महेवाघाट कौशाम्बी* पश्चिम सरीरा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी अषाढा और उसके आसपास चोर गिरोह की सक्रियता बढ़ गई है चार दिनों के बीच बाइक चोरों ने दो बाइक चोरी कर ली है पुलिस खाना पूर्ति तक सीमित है लगातार बाइक चोरी की घटनाओं से लोगों में भय व्याप्त है बताया जाता है कि अषाढा निवासी हाशिम की बाइक उनके घर के बरामदे में खड़ी थी 29 जनवरी की रात चोर बाइक उठा ले गए हैं करारी के अरसालन सादिक 1 फरवरी को सादुल्लापुर बारात में गए थे जैसे ही वह खाना खाकर वापस निकले उनकी बाइक गायब थी दोनों पीड़ितों ने मामले की सूचना पुलिस को दी है लेकिन एक भी मामले का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है
[02/02, 8:44 pm] +91 98391 01290: *भरवारी में नवागत ईओ राम सिंह ने लिया चार्ज*
*कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी में नवागत ईओ राम सिंह ने चार्ज ले लिया है,ईओ राम सिंह की प्राथमिकता में सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाना और जनता की समस्याओं का निस्तारण शामिल है।नगर पालिका परिषद भरवारी में शासन द्वारा भेजे गए ईओ राम सिंह ने चार्ज ले लिया है।ईओ राम सिंह ने नगर पालिका कार्यालय में पहुंचकर अपना कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए चार्ज लिया और शासन मंडलायुक्त,डीएम को इसकी सूचना प्रेषित कर दी है।ईओ राम सिंह ने बताया कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण एवम शासन और सरकार की सभी योजनाओं को उनके पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी।
More Stories
नई दिल्ली07जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मिर्जापुर07जुलाई25*रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने व्यक्त किए अपने उद्गार