कौशाम्बी29सितम्बर23*न्याय के लिए पुलिस चौखट में दौड़ रही विवाहिता नहीं दर्ज हुआ मुकदमा*
*शादी के बहाने लड़की के पिता से लाखो रुपए के जेवरात और सामान ठगने में सफल हुए ससुरालीजन*
*कौशांबी* पिपरी थाना क्षेत्र की औधन गांव की आरती केसरवानी की शादी संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज बाजार में हुई थी लेकिन आरती की शादी के बाद ससुरालीजनो द्वारा उसके साथ मारपीट गाली गलौज प्रताड़ना आए दिन भूखा रखना कमरे में बंद कर देना ससुरालियों की आए दिन की दिनचर्या में शामिल हो गया था विवाहिता के साथ प्रताड़ना के पीछे उसके पति का भाभी प्रेम उभर कर सामने आया है विवाहिता के विरोध के चलते विवाहिता को पेट्रोल डालकर जलाने का भी प्रयास किया जा चुका है विवाहिता के साथ मारपीट कर उसके सोने के जेवरात नगद रुपए बर्तन कपड़ा बिस्तर फर्नीचर इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि सब कुछ छीनकर विवाहिता को ससुराल से धक्का मार कर भगा दिया गया बिरादरी के बीच में पंचायत भी हुई लेकिन ससुराल के लोग अपने गुनाह को मानने को तैयार नहीं हुए मामला पुलिस चौखट पर पहुँचा चार दिन पहले पिपरी कोतवाली पुलिस को विवाहिता के पिता ने तहरीर दी है लेकिन पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया जिस पर मामले की शिकायत क्षेत्राधिकारी चायल कार्यालय में भी हुई है क्षेत्राधिकारी चायल कार्यालय से थाना पुलिस को निर्देश दिए जाने के बाद भी विवाहिता के साथ अत्याचार जुल्म ज्यादती का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी थाना पुलिस ने नहीं की है न्याय पाने के लिए विवाहिता पुलिस की चौखट पर दौड़ रही है
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25* गंगा और यमुना ने धारण किया रौद्र रूप,भयावह हो रही हालत,बाढ़ और अंधेरे में डूबे 180 गांव*
कौशांबी4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी4अगस्त25*निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर सक्रिय कार्यकर्ताओं को कमेटी में दी जाए ज़िम्मेदारी – विजय प्रकाश*