कौशाम्बी29जनवरी*लाल बहादुर को प्रत्याशी घोषित किए जाने पर समर्थकों में जश्न*
*कौशांबी* भारतीय जनता पार्टी से मंझनपुर विधानसभा के विधायक लालबहादुर को दूसरी बार मंझनपुर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी घोषित किए जाने पर पार्टी समर्थकों में जश्न का माहौल है मंझनपुर ब्लॉक प्रमुख आवास में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि हुबलाल दिवाकर की अध्यक्षता में ब्लॉक प्रमुख के आवास में एक बैठक कर लालबहादुर विधायक को दूसरी बार मंझनपुर से विधायक प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी का इजहार कर मिठाईयां बांटी गई हैं और विधायक लाल बहादुर को भारी बहुमत से जीत दर्ज कराने का समर्थकों ने संकल्प लिया है वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास योगी के नेतृत्व में ही संभव है और उन्होंने कहा कि योगी के हाथों को मजबूत करने के लिए मंझनपुर से विधायक लालबहादुर को भारी बहुमत से जीत दर्ज कराना होगा तभी उत्तर प्रदेश का पूर्ण विकास हो सकता है इस दौरान बादल सिंह यादव जिला मंत्री मुमताज अशोक चौधरी सुभाष यादव अंकित यादव अनिल सरोज रमेश मौर्य सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे
More Stories
लखनऊ7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ7जुलाई2025*IAS अफ़सर की विशेष OSD नियुक्ति किया गया*
कौशाम्बी7जुलाई25*किसान नेता,शोषित ,वंचित और दलित की आवाज थे विधायक कामरेड ऊदल – अजय राय*