July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी29अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी29अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी29अप्रैल24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

[29/04, 7:38 pm] +91 96216 39625: *सांसद विनोद सोनकर के माफी मांगने के बाद कितने मतदाता माफ करेंगे यह तो समय बताएगा*

*नाराज मतदाताओ से बार-बार माफी मांग कर 2019 का चुनाव जीतने के बाद लगातार करते रहे नुकसान का प्रयास*

*कौशाम्बी।**लोकसभा चुनाव 2023 में अपनी पराजय देखकर सांसद विनोद सोनकर ने मतदाताओं से माफी मांगना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि उनकी बातों से किसी को ठेस लगी हो तो वह सार्वजनिक तरीके से माफी मांगते हैं। 2014 के चुनाव के बाद की गई गलतियों के चलते 2019 के चुनाव में भी मतदाता नाराज थे जिस पर इन्होंने लोगों से बार – बार माफी मांग कर 2019 का चुनाव भी जीता था। लोगों को उम्मीद थी कि अब सांसद विनोद सोनकर अपने स्वभाव में परिवर्तन करेंगे लेकिन चुनाव जीतने के बाद उनका स्वभाव परिवर्तित नहीं हो सका।

2019 के चुनाव को जीतने के बाद 5 वर्ष तक लगातार यह मन में लोगो के प्रति नफरत भरे रहे और लोगों का नुकसान करने का भरसक प्रयास करते रहे। अब एक बार फिर बीते दिनों की गई गलतियों को लेकर 2024 के चुनाव में मतदाताओं से माफी मांग रहे हैं, लेकिन सांसद विनोद सोनकर के माफी मांगने के बाद कितने मतदाता माफ करेंगे यह तो समय बताएगा। सांसद विनोद सोनकर ने वायरल वीडियो के बाद भरे समाज में मंच से माफी मांगी, कहा मुझसे कोई गलती हुई हो तो सभी प्रबुद्धजन माफ करें।

कौशाम्बी क्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके और वर्तमान में भाजपा से एक बार फिर प्रत्याशी बनाए जाने के गुमान में सांसद विनोद सोनकर का ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्य को सैय्यद, पठान और अंसारी कहने का वीडियो वायरल हुआ था, जिससे इन समाज में बहुत अधिक आक्रोश था, जिसको लेकर सांसद विनोद सोनकर ने रविवार को आयोजित बूथ सम्मलेन में खुले मंच से सभी प्रबुद्धजनो से हाथ जोड़कर माफी मांगी है। विनोद सोनकर ने मंच से कहा कि यदि मेरी किसी बात से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं सभी प्रबुद्धजनों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं, मुझे माफ करें।इस दौरान मंच पर यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौजूद रहें यह वीडियो वायरल हो रहा है।

[29/04, 8:19 pm] +91 99194 75893: *कौशाम्बी*सांसद के लापता होने और विधायक के गुमशुदा होने के चलते चुनाव का बहिष्कार करने का पोस्टर वायरल*

*कौशाम्बी* जिले में भाजपा सांसद विनोद सोनकर के लापता होने और सपा विधायक इंद्रजीत सरोज के गुमशुदा होने के चलते चुनाव का बहिष्कार करने के पोस्टर वायरल हो रहे है,सांसद के लापता होने का पोस्टर वायरल होने और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किए जाने की सूचना से प्रशासनिक व्यवस्था और राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है।

विकास कार्यों से नाराज ग्रामीणों ने 5 वर्षों से सांसद विनोद सोनकर के लापता होने और विधायक इंद्रजीत सरोज के गुमशुदा होने के पोस्टर गांव में लगा दिए है।इसकी सूचना जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को मिली तो वह गांव की तरफ दौड़े और ग्रामीणों को चुनाव का बहिष्कार नही करने के लिए मनाने में जुट गए है।

वही ग्रामीणों का आरोप है कि कनैली से भखंदा रोड आज तक नही बनाई गई,कई बार सांसद और विधायक से कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नही कर रहा है,और अब जब लोकसभा का चुनाव आया है तो फिर वही सांसद और विधायक वोट मांगने के लिए निकल पड़े है,लेकिन विकास कार्य करने के लिए नही आते है,जिसके लिए ग्रामीणों ने पोस्टर लगा दिया है कि “रोड नही तो वोट नहीं”।

[29/04, 8:21 pm] +91 99194 75893: *चुनाव के चलते कार्यकारिणी का 3 महीने बढ़ाया गया कार्यकाल*

*कल्यानपुर* कौशांबी लोकसभा चुनाव के चलते यूपी लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन का चुनाव 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है 14 अप्रैल को संयुक्त जिला चिकित्सालय के रक्त केंद्र प्रयोगशाला के प्रतिनिधि संघ कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष मोतीलाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई संगठन का कार्यकाल 19 अप्रैल को पूरा हो रहा था लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते चुनाव कराया जाना संभव नहीं है इसलिए संगठन का चुनाव 3 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है सभी सदस्यों ने सहमत जताई है

[29/04, 8:24 pm] +91 99191 96696: *चोरी की दो बाइक,अवैध तमंचे और कारतूस के साथ दो शातिर भेजे गए जेल*

*कौशाम्बी।* सराय अकिल थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चोरी करने वाले गिरोह के दो वांछित सदस्यों अमित कुमार पुत्र गुलाब चन्द्र निवासी बड़ा गढ़वा थाना व जनपद कौशाम्बी और अमरनाथ पुत्र मोहन लाल निवासी खरका फकीराबाद थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी को फकीराबाद पावर हाउस तिराहा के पास से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने चोरी हुई बाइक के संबंध में दर्ज मु0अ0सं0 155/24 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर वाहन संख्या UP 73 Y 3196 के साथ गिरफ्तार किया है, शातिर के पास से पुलिस को 01 अवैध तमचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 01 तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया है पुलिस ने अभियुक्तों की निशादेही पर मु0अ0सं0 147/24 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित 01 मोटर साइकिल स्प्लेंडर वाहन संख्या UP 73 J 9176 बरामद किया है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेजा जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।

[29/04, 8:25 pm] +91 99191 96696: *कौशाम्बी में सोमवार को कुल 11 लोगो ने खरीदे नामांकन पत्र*

*अब तक कुल 25 लोगो ने खरीदे नामांकन पत्र*

*कौशाम्बी।* लोकसभा सीट कौशाम्बी सुरक्षित से चुनाव लडने हेतु 26 अप्रैल से नामांकन पत्र की बिक्री कलेक्ट्रेट परिसर में जारी है,सोमवार को कुल 11 लोगो ने नामांकन पत्र खरीदे है,जिसके बाद अब तक कुल नामांकन पत्रों के खरीदे जाने की संख्या 25 हो गई है।

सोमवार को बीएसपी प्रत्याशी के लिए एखलाख बाबू द्वारा शुभ नारायण के नाम से नामांकन पत्र लिया गया शैलेन्द्र कुमार पुत्र संतोष कुमार-निर्दलीय और मटरू लाल-निर्दलीय ने नामांकन पत्र खरीदा है राजेन्द्र सोनकर-बी०एम०पी० ने भी नामांकन पत्र खरीदा है मो0 शारूख द्वारा प्रतीक चन्द्रा निर्दलीय के नाम से नामांकन पत्र लिया गया राजीव कुमार द्वारा पुष्पेन्द्र सिंह निर्दलीय के नाम से नामांकन पत्र खरीदा गया है राजू द्वारा संजय कुमार निर्दलीय के नाम से नामांकन पत्र खरीदा गया है अजय कुमार द्वारा नरेन्द्र कुमार निर्दलीय के नाम से नामांकन पत्र लिया गया राजवंत सिंह द्वारा मंजू चन्द्रा निर्दलीय के नाम से नामांकन पत्र खरीदा गया है भैरवदीन निर्दलीय ने भी नामांकन पत्र खरीद कर लोकसभा में दावेदारी की है छेदू-निर्दलीय ने भी नामांकन पत्र खरीद कर लोकसभा क्षेत्र कौशांबी में दावेदारी की है।

[29/04, 8:31 pm] +91 90050 12271: *डॉ मयंक केशरवानी को पूर्व विधायक ने किया सम्मानित*

*भरवारी कौशाम्बी* बृजेश मेमोरियल हॉस्पिटल भरवारी के डॉक्टर मयंक केसरवानी ने अस्पताल का संचालन बेहतर ढंग से कर इलाके में नाम और सोहरत पा लिया है डॉ मयंक केसरवानी का कहना है कि उत्कृष्ठ कार्यों को करना उनकी पहली प्राथमिकता है कौशांबी की गरीब एवम निसाहाय मरीजो की बीमारियों को बहुत ही कम शुल्क के साथ ऑपरेशन करके गरीब जनता की बीमारियों को दूर करके उन्हें सुकून मिला है उन्होंने कहा कि अपने स्वर्गवासी पिता डॉक्टर कमलेश के अधूरे सपने को पूर्ण करने का संकल्प लेते हुए भरवारी स्थित बृजेश मेमोरियल अस्पताल का नाम रोशन करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी l

बृजेश मेमोरियल अस्पताल भरवारी के डॉक्टर मयंक केसरवानी के इस सराहनीय कार्य के चलते चायल के पूर्व विधायक संजय गुप्ता द्वारा भरवारी में एक कार्यक्रम के दौरान डॉ मयंक केशरवानी को सम्मानित कर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया और डॉक्टर मयंक केसवानी के बेहतर कार्य कुशलता की सराहना की इस अवसर पर नगर क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद रहे

 

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.