[29/10, 6:25 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *एक गांव में आधा दर्जन से अधिक चोरियों को पचा गई है चरवा थाना पुलिस*
*अपराधो से दहल रहा चरवा थाना क्षेत्र खुलासे में पुलिस फिसड्डी*
*कौशांबी*। चरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में आधा दर्जन चोरी की घटनाओं को थाना पुलिस पचा गई है अपराधियों को बचाने वाली थाना पुलिस के कारनामों को महीनों बीत जाने के बाद आला अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया है एक ओर जहां अपराधियों के हौसले बुलंद है वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिजनों का चोरी गया सामान नहीं बरामद हो सका है थाना पुलिस के कारनामे पर आला अधिकारी भी मौन है जिससे अपराधी बेखौफ क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ग्रामीणों ने डीजीपी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए थाना पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है
क्षेत्र में बढ़ते अपराध और अपराधियों की चहल कदमी से इलाके की जनता दहल रही है अपराधी आए दिन घटनाओं को अंजाम देकर मौज कर रहे हैं और पुलिस संगठित अपराध की वसूली में व्यस्त है चरवा पुलिस की हालत यह है कि अपराधों को अभिलेखों में दर्ज नहीं किया जा रहा है जिससे आला अधिकारियों के संज्ञान में अपराध नहीं पहुंच रहा है इलाके में बढ़ते अपराध से आम जनता त्राहि त्राहि कर रही है एक गांव में आधा दर्जन चोरी की घटनाओं का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है तमाम घटनाएं पुलिस अभिलेख में नहीं दर्ज की गई है घटनाओं के खुलासे के लिए पीड़ित बार-बार पुलिस से संपर्क स्थापित कर रहा है लेकिन पुलिस घटनाओं के खुलासे में रत्ती भर आगे नहीं बढ़ सकी है।
चरवा थाना के उप निरीक्षक और सिपाहियों का भी कारनामा बेहद निराला है। इलाके में आधा दर्जन से अधिक चोरियां होने के बाद घटनाओं को अभिलेखों में नहीं दर्ज किया है पीड़ित घटनाओं को दर्ज कराने के लिए पुलिस के चक्कर काट रहे हैं तमाम बड़ी घटनाओं का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है थाना पुलिस जुआ शराब के अड्डे गांजा के अड्डे सहित तमाम संगठित अपराधों से हिस्सा वसूलने में व्यस्त है चोरी की घटनाओं में लिप्त पेशेवर अपराधियों से भी थाना पुलिस हिस्सा वसूल कर अपराधों पर पर्दा डालने का काम कर रही है
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[29/10, 6:27 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *पत्रकार ने खाया जहर इलाज के दौरान हुई मौत*
*पत्नी के मायके चले जाने के वियोग और ससुराली जनो की प्रताड़ना से तंग था पत्रकार*
*कौशाम्बी* जिले के सराय अकिल कस्बे के एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार कनितकर अग्रहरी ने जहर खा लिया है उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई,पत्रकार की मौत से परिजनों एवम पत्रकारो में शोक की लहर दौड़ गई,परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने मृतक की पत्नी एवम ससुरालीजनो पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है,वही मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है सराय अकिल कस्बे के एक अखबार के पत्रकार कनितकर अग्रहरी की पत्नी लगभग एक साल पूर्व अपने मायके चली गई थी,पत्नी के मायके चले जाने और ससुरालीजनों की प्रताड़ना से तंग आकर तीन दिन पहले उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया था,जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ी तो परिजन उन्हे अस्पताल ले गए जहा से उन्हे प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती किया जहा रविवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पत्रकार की मौत से जहा एक ओर परिजनो में कोहराम मचा हुआ है वही पत्रकार समाज में शोक की लहर दौड़ गई है परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने कनितकर की पत्नी सोनम,ससुर सुरेश,सास सुनीता,साला संजय,राजू मामा और दीना मौसी सास पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[29/10, 6:58 pm] +91 96216 39625: *1 नवंबर को होगा मण्डलीय प्राइजमनी खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन*
*कौशाम्बी।**प्रयागराज एवं कौशाम्बी बार्डर पर स्थित पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज (गर्ल्स इण्टर कालेज) मे दिनांक 01 नवम्बर
को दो दिवसीय मण्डलीय प्राइजमनी खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन कालेज कैम्पस में आयोजित किया जा रहा है। उपरोक्त प्रतियोगिता में 19 वर्ष से कम आयु के बालक बालिका प्रतिभाग करेंगे। उपरोक्त कार्यक्रम में प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़ से बालक एवं बालिकाओं की क्रमशः 25 टीमें खों- खों प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।
मुख्य अतिथि के रूप में डा0 जय प्रकाश शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष उ0 प्र0 खों-खों संघ, विषिष्ट अतिथि डा0 प्रभु कर शुक्ला पूर्व सदस्य नार्दन रेलवे सलाहकार बोर्ड भारत सरकार एवं गरिगामयी उपस्थिती में विनोद कुमार पटेल सचिव खो-खो प्रयागराज संघ, डा. श्वेता जायसवाल प्रधानाचार्या उपस्थित रहेंगी।
खेल का आयोजन एस0 एस0 खेल परिवार उ0 प्र0 एवं पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जायेगा। खो – खो प्रतियोगिता में जीते हुए प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता प्रतिभागियों को संतावना पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। खो-खो प्रतियोगिता की विशेष जिम्मेदारी पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज (गर्लस इण्टर कालेज) के क्रीडा अध्यक्ष जगदीश मौर्या के देख – रेख मे सम्पन्न होगा।
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई25*महिला कल्याण विभाग द्वारा किया गया कन्या जन्मोत्सव का आयोजन*
कौशाम्बी4जुलाई25*बीसीपीएम कौशाम्बी के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराने के डीएम ने दिए निर्देश*
कौशाम्बी4जुलाई25*प्राथमिक विद्यालय गोराजू में विद्यार्थियों ने निकाली जागरूकता रैली नामांकन के लिए किया प्रेरित*