कौशाम्बी29अक्टूबर23*कमेटी के निर्णय में हुई देरी तो शिक्षामित्र पुनः घेरेंगे लखनऊ*
*कौशांबी।* परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षा मित्रों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ कौशांबी की एक समीक्षा बैठक रविवार को डायट मैदान मंझनपुर में संघ के जिलाध्यक्ष रत्नाकर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने सर्वप्रथम 18 अक्टूबर को इको गार्डन लखनऊ में हुए विशाल धरना प्रदर्शन में जिले के शिक्षामित्रों के प्रदर्शन पर उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा की यह सब आप जैसे जुझारू साथियों की ताकत है कि सरकार ने झुकते हुए समस्याओं के निराकरण के लिए शासन के निर्देश पर प्रमुख सचिव बेसिक ने एक कमेटी बनाते हुए निर्णय लेने के लिए कहा है। जिलाध्यक्ष ने संगठन की रणनीति को विस्तार पूर्वक बताते हुए शिक्षामित्रों से कहा कि यदि सरकार समय रहते अपने वादे पर खरी नहीं उतरी और प्रमुख सचिव बेसिक द्वारा लिखित रूप में दी गई तत्काल प्रभाव ने बनी कमेटी से शिक्षामित्रों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो शिक्षामित्र पुनः लखनऊ की धरती पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस बार शिक्षामित्र आरपार की लड़ाई करने का मूड बना चुका है। बैठक में इरशाद अहमद, शान अहमद, उदय सिंह यादव, विजय बहादुर, सतीश तिवारी, सोनू वर्मा, बिहारीलाल, लाल चंद्र, रामबाबू, अनुराग सोनकर, पूनम खरे, ब्रजरानी, निर्मला, सबा बेगम, सज्जन लाल, नथनलाल, प्रेमचंद्र सहित सैकड़ों शिक्षामित्र उपस्थित रहे।

More Stories
वाराणसी28अक्टूबर25*हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है
मिर्जापुर28अक्टूबर25* कमिश्नर IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला
मुम्बई28अक्टूबर25*सोने की कीमत पिछले 8 दिनों में 10,420 रुपए घटकर आज 1,19,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।