August 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी28सितम्बर23*आकाशीय बिजली गिरने से तीन रेलवे कर्मचारी झुलसे*

कौशाम्बी28सितम्बर23*आकाशीय बिजली गिरने से तीन रेलवे कर्मचारी झुलसे*

कौशाम्बी28सितम्बर23*आकाशीय बिजली गिरने से तीन रेलवे कर्मचारी झुलसे

*कौशाम्बी।* कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुजातपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर के पास खंभा नंबर 873 के पास रेलवे के 28 नंबर गैंग के कर्मचारी काम कर रहे थे गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे पानी बरसने लगा जिससे काम कर रहे कर्मचारी पानी से बचने के लिए पन्नी ओढ़कर रेलवे लाइन के किनारे खड़े महुआ के पेड़ के नीचे बैठ गए । अचानक गिरी आकाशीय बिजली से तीन रेलवे कर्मचारी झुलस गए जिसमें जीत नारायण जगदीशपुर जनपद भदोही, राहुल कुमार वा दुर्गा प्रसाद पीपरकुंडी थाना करारी के शामिल है। अचानक हुई घटना से आनन फानन में तीनों झुलसे कर्मचारियों को जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला रेलवे अस्पताल प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया पीडबल्यूआई बी एस पांडेय ने बताया कि तीनों का इलाज रेलवे अस्पताल प्रयागराज में चल रहा है।

Taza Khabar