कौशाम्बी28दिसम्बर*शुद्ध व स्वच्छ पेयजल हेतु 50 लाख की लागत से बने नलकूप पम्प एवं पाइप लाइन का फीता काटकर विधायक गुप्ता ने उदघाटन किया
*आज विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने नगर पालिका परिषद भरवारी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर असवां में नगरवासियों के लिए शुद्ध व स्वच्छ पेयजल हेतु 50 लाख की लागत से बने नलकूप पम्प एवं पाइप लाइन का फीता काटकर विधायक गुप्ता ने उदघाटन कर नगर वासियों को समर्पित किया।*
*कौशांबी।* चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि अब घर घर पहुंचेगा शुद्ध जल अब पानी भरने के लिए नहीं लगाना पड़ेगा लाइन क्योंकि हर घर में यह शुद्ध पानी पहुंचेगा।
*इस मौके पर* नगर पालिका परिषद लिपिक बब्लू गौतम, जोन प्रभारी एसके गुप्ता दिनेश कुमार आदि नगर पालिका के कर्मचारी साहित हजारो की संख्या मे लोग उपस्थित रहे स्थानीय लोग वहां की जनता का चायल विधायक के प्रति अपार विश्वास व भरपूर जनसमर्थन मिल। मताए बहने भी स्वागत के लिए आई आगे रिमझिम बारिश होने कर कारण भी अपने विधायक के इंतजार मे डटे रहे अंसवा के लोग साथ ही विधायक चायल ने सभी का आभार प्रकट किया। राम
*राम प्रसाद गुप्ता ब्यूरो चीफ कौशांबी।8429335501*
More Stories
बिजनौर16अगस्त25*मदरसे में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जयपुर16अगस्त25*जन्माष्टमी महोत्सव पर कृष्णमय हुआ विद्यालय प्रांगण*
लखनऊ16अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*