कौशाम्बी28अप्रैल2024*दलित नाबालिक बालिका का 15 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पट्टी परवेजा बाद गांव की एक दलित नाबालिक बालिका को गांव का युवक दिलीप सोनकर 13 अप्रैल को लेकर फरार हो गया मामले की सूचना बालिका के परिवार के लोगों ने मूरतगंज चौकी पुलिस और संदीपन घाट थाना पुलिस को दिया लेकिन पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया बल्कि यह कह दिया कि बालिका काजू गांव से गायब हुई है जिसके बाद परिवार के लोग चरवा थाने का चक्कर लगाने लगे चरवा थाना पुलिस ने बालिका की मां की तहरीर को बदलवा करके गुमशुदगी दर्ज करवाई घटना को धीरे-धीरे 15 दिन बीत गए हैं लेकिन दलित नाबालिक बालिका का सुराग नहीं लग सका है इतना ही नहीं बालिका को ले जाने वाले दिलीप सोनकर के परिवार के लोग बालिका के घर पहुंचकर गाली गलौज कर रहे हैं दिए गए शिकायती पत्र को वापस लेने का दबाव आरोपी युवक के परिवार के लोगों द्वारा बनाया जा रहा है जिससे बालिका के परिवार परेशान दिखाई पड़ रहा है

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*