कौशाम्बी28अक्टूबर24*मंदिर परिसर के पास खुले में बिक रहा है मांस*
*सुगंधित धूप दीप नैवेध यज्ञ की खुशबू से लोग प्रभावित होते थे वहीं अब मांस की दुर्गंध से विचलित हो रहे हैं*
*ग्राम प्रधान का दुस्साहस देखिए की सनातन धर्म की आस्था से किस तरह से कर रहा है खिलवाड़*
*तिल्हापुर मोड़ कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र में मंदिर परिसर के पास से मांस बेचे जाने से भक्तों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है लेकिन ग्राम प्रधान बाजार की वसूली के चक्कर में मंदिर के पास मांस बेचवा रहा है ग्राम प्रधान का दुस्साहस देखिए की सनातन धर्म की आस्था से किस तरह से खिलवाड़ कर रहा है हिंदू धर्म की आस्था से खिलवाड़ करने वाले ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज करा कर प्रधान की गिरफ्तारी कराए जाने और मंदिर परिसर के आसपास मांस बेचे जाने पर रोक लगाए जाने की मांग भक्तों ने डीएम एसपी से की है
जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना के अंतर्गत पेराई तिल्हापुर मोड़ सप्ताह में दो दिन बाजार लगती हैं सोमवार और बृहस्पतिवार को बाजार एक मंदिर परिसर के जमीन में लगता है इस बाजार में मंदिर के पास खुले में मांस मछली की बिक्री की जाती है दुकानदारों से पूछा गया तो दुकानदारों ने बताया कि ग्राम प्रधान के कहने पर हम लोग यहां मांस की दुकान लगाए हैं मांस की दुकान लगाने से चारों ओर गंदगी व्याप्त है तेजी से दुर्गंध उठ रही है कीटाणु जीवाणु की संख्या बढ़ने से लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है जहां एक तरफ सुगंधित धूप दीप नैवेध यज्ञ की खुशबू से लोग प्रभावित होते थे वहीं अब मांस की दुर्गंध से विचलित हो रहे हैं मंदिर जाने वाले भक्तों को अशुद्धता और परेशानियों का सामना पर करना पड़ रहा है
More Stories
मथुरा19अक्टूबर25*54 वर्षो के बाद बाँके बिहारी जी का खोला गया खजाना, मिला खाली खाली।
औरैया19अक्टूबर25*फफूंद थानांतर्गत रतवा ग्राम निवासी 3 बालक 15अक्टूबर से लापता।
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*