कौशाम्बी28अक्टूबर23*हरे फलदार पेड़ों के धड़ाधड़ कटान में लगे हैं चरवा क्षेत्र में लकड़ी माफिया*
*पुलिस और वन विभाग की लापरवाही के चलते हरे पेड़ों के अस्तित्व पर मंडराने लगा संकट*
*पुलिस अधिकारी भी थानेदार की निरंकुशता पर नहीं लगा पा रहे हैं अंकुश*
*कौशाम्बी*। हरे फलदार पेड़ों पर धड़ाधड़ कुल्हाड़ी चटक रही हैं इलेक्ट्रॉनिक पेट्रोलिंग आरा मशीन से बेखौफ तरीके से हरे पेड़ काटे जा रहे हैं प्रतिदिन लड़कियां वाहन से भरकर दूसरे क्षेत्र भेजी जा रही है माफिया के वर्चस्व के आगे विभागीय अधिकारी और थाना पुलिस मूकदर्शक बन कर रही गई है जिससे हरे पेड़ों पर संकट मंडरा रहे हैं पौधा रोपण की बात करने वाले वन विभाग विशाल वृक्षों को काटने से नहीं रोक रहे हैं चायल तहसील के थाना चरवा और उसके आसपास लकड़ी माफिया हरे फलदार पेड़ों के कटान में बेखौफ तरीके से सक्रिय हैं लकड़ी माफियाओं पर चरवा थाना पुलिस से लेकर वन दरोगा रोक नहीं लगा पा रहे हैं चर्चाओ पर जाए तो वन दरोगा और थाना पुलिस से लकड़ी माफियाओं के गहरे संबंध है और तीनो की साठगांठ के चलते हरे भरे फलदार पेड़ों को बेखौफ तरीके से प्रतिदिन लकड़ी माफिया काट रहे हैं इलाके में प्रत्येक महीने सैकड़ों हरे फलदार पेड़ काटे जाते हैं लेकिन माफियाओं के निरंकुशता पर थाना पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही हैं शनिवार को फिर बलीपुर टाटा चौराहे से हो कर फलदार हरे महुआ के विशाल पेड़ को दिनदहाड़े काटकर लकड़ी माफिया ट्रैक्टर में भरकर लकड़ी उठा ले गए हैं सब कुछ दिनदहाड़े बेखौफ तरीके से होता रहा लेकिन थानेदार से लेकर वन दरोगा लकड़ी माफियाओं के अवैध कटान पर रोक लगाने नहीं पहुंचे हैं चचाओं पर जाए तो इलाके के लोगों ने थाना पुलिस को अवैध कटान की सूचना दिया था कि उक्त स्थान पर हरे फलदार पेड़ काटे जा रहे हैं लेकिन पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे जिससे पेड़ों को काटकर लकड़ी उठा ले जाने में लकड़ी माफिया सफल हो गए पुलिस और वन विभाग की लापरवाही के चलते हरे पेड़ों के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा है पेड़ काटने वाले लकड़ी माफिया इलाके में बदनाम है और जन-जन की जुबान में उनके नाम की चर्चा होती है इलाके के लोगों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अवैध तरीके से फलदार पेड़ को काटने वाले लकड़ी माफिया पर मुकदमा दर्ज कराकर हरी लकड़ियों को बरामद कराए जाने लकड़ी माफियाओं की गिरफ्तारी कराए जाने के साथ-साथ लकड़ी माफियाओं से दोस्ती करने वाले थाना पुलिस और वन दरोगा पर कार्यवाही की मांग की है।
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी9648709715*
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?