कौशाम्बी28अक्टूबर23*मंझनपुर कोतवाल को बाल कल्याण समिति ने नोटिस भेज कर तीन दिवस के अंदर मांगा जवाब*
*नाबालिग बालिका का अपहरण सिर काटकर हत्या प्रकरण को बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान*
*कौशाम्बी।* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के तेजवापुर गांव में 2 अक्टूबर को नाबालिक बालिका का अपहरण करने के बाद उसकी सिर काटकर हत्या करने के मामले को न्याय पीठ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बाल कल्याण समिति कौशाम्बी ने गंभीरता से लिया है अखंड भारत संदेश समाचार पत्र वा अन्य समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर नाबालिग बालिका का अपहरण सिर काटकर हत्या शीर्षक से प्रकाशित खबर को संज्ञान लेते हुए बाल कल्याण समिति न्याय पीठ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने मंझनपुर कोतवाल को 26 अक्टूबर 2023 को नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है बाल कल्याण समिति ने मंझनपुर कोतवाल को फटकार लगाते हुए कहा कि यह जघन्यतम अपराध का मामला है और इस मामले में अभियुक्त को पकड़ने के बाद छोड़ दिया गया है मृत्युपरांत उसकी गिरफ्तारी की गई है जिससे मंझनपुर कोतवाली पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं मामले को यदि आला अधिकारियों ने भी गंभीरता से लिया तो मंझनपुर पुलिस की मुसीबत बढ़ना तय हैं हालांकि नाबालिग बालिका का अपहरण फिर सिर काटकर हत्या के मामले के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली मंझनपुर पुलिस ने कई दिन बाद अभियुक्त को अदालत में नहीं भेजा है।
More Stories
वाराणसी7जुलाई25* कैंट स्टेशन पर 35 लाख का हवाला पकड़ा गया, फिल्मी स्टाइल में होता था लेनदेन
लखनऊ07जुलाई25*हाले भ्रष्टाचार ऊर्जा विभाग
*चण्डीगढ़07जुलाई25* बाबा लखीशाह बंजारा का 540वां प्रकाश दिवस*