कौशाम्बी27मार्च24*बृद्धजन आश्रम में धूमधाम से मनाई गई होली*
*कौशाम्बी* होली के पावन पर्व पर वृद्धजन आश्रम ओसा मंझनपुर में वृद्ध जनों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर रंग डालकर जमकर होली खेली है होली के पर्व पर बृद्धजनो को आश्रम में अपनेपन का एहसास हुआ और आश्रम संचालक आलोक राय के देखरेख में होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है जहां विभिन्न प्रकार के पकवान गुजिया पापड़ चिप्स आदि की व्यवस्था आश्रम संचालक आलोक राय द्वारा बृद्ध जनों को कराई गई है होली के पावन पर्व पर संगीत की मधुर धुन के साथ होली के गीत की धूम भी वृद्ध जन आश्रम में रही है
More Stories
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र
भोगनीपुर06जुलाई25* विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चापारघाटा
बिजनौर06जुलाई25*वक़्फ़ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद ने किया वृक्षारोपण