कौशाम्बी27फरवरी24*पार्टी से गद्दारी का आरोप लगाकर सपा नेताओं ने विधायक पूजा पाल का फूंका पुतला*
*कौशाम्बी।* राज्यसभा चुनाव में पार्टी से गद्दारी का आरोप लगाकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने समाजवादी पार्टी से चायल विधायक पूजा पाल का पुतला फुका है विधायक पूजा पाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई है मंझनपुर चौराहे पर सपाइयों ने सपा विधायक पूजा पाल का पुतला फूंककर विरोध जताया है सपाइयों ने पार्टी कार्यालय में बैठक के बाद रणनीति बनाई है राज्यसभा चुनाव में पार्टी के प्रति गद्दारी करने पर लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में चायल से विधायक पूजा पाल का पुतला फूंका है।सपाइयों ने ऊंचाहार से सपा विधायक रहे मनोज पांडेय के खिलाफ भी मुर्दाबाद के नारे लगाए है। सपा कार्यकर्ताओं ने सपा मुखिया अखिलेश यादव से पूजा पाल और मनोज पांडे को पार्टी से निकालने की अपील की है।
More Stories
बाराबंकी4जुलाई25*बाराबंकी की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया जिले का नाम
कौशाम्बी4जुलाई25*संगठन सृजन के प्रथम चरण का कार्य हो चुका है पूर्ण–गौरव पाण्डेय*
कौशाम्बी4जुलाई25*महिला कल्याण विभाग द्वारा किया गया कन्या जन्मोत्सव का आयोजन*