October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी27नवम्बर2022*अश्वघोष विशाल बुद्ध विहार से चोर उठा ले गए 50 हजार का समान*

कौशाम्बी27नवम्बर2022*अश्वघोष विशाल बुद्ध विहार से चोर उठा ले गए 50 हजार का समान*

कौशाम्बी27नवम्बर2022*अश्वघोष विशाल बुद्ध विहार से चोर उठा ले गए 50 हजार का समान*

*कौशांबी* चरवा थाना अंतर्गत नीबी शाना गांव में स्थित अस्वधोष विसाल बुद्ध विहार से बीती रात चोर 50 हजार रुपए कीमत का सामान उठा ले गए हैं मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है बताया जाता है कि इसके पहले भी बुद्ध विहार में चोरी का प्रयास हो चुका है थाने में दिए शिकायती पत्र के मुताबिक 26 नवंबर की रात्रि 9:00 बजे बुद्ध विहार परिसर में लगा 4 हाईमास्ट लाइट व केबिल तार काट कर चोर उठा ले गए संस्थापक रामविशाल पासवान ने बताया कि चोरी कर सामान ले जाते हुए लोगों को उन्होंने पहचान लिया है और मामले की नामजद सूचना पुलिस को दी गई है