कौशाम्बी27नवम्बर2022*अश्वघोष विशाल बुद्ध विहार से चोर उठा ले गए 50 हजार का समान*
*कौशांबी* चरवा थाना अंतर्गत नीबी शाना गांव में स्थित अस्वधोष विसाल बुद्ध विहार से बीती रात चोर 50 हजार रुपए कीमत का सामान उठा ले गए हैं मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है बताया जाता है कि इसके पहले भी बुद्ध विहार में चोरी का प्रयास हो चुका है थाने में दिए शिकायती पत्र के मुताबिक 26 नवंबर की रात्रि 9:00 बजे बुद्ध विहार परिसर में लगा 4 हाईमास्ट लाइट व केबिल तार काट कर चोर उठा ले गए संस्थापक रामविशाल पासवान ने बताया कि चोरी कर सामान ले जाते हुए लोगों को उन्होंने पहचान लिया है और मामले की नामजद सूचना पुलिस को दी गई है
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*