कौशाम्बी27जून2023*कौशाम्बी जिले में तालाबों का आस्तित्व खतरे में है।*
*कौशाम्बी जिले में तालाबों का आस्तित्व खतरे में है।*
*राजस्व विभाग के अनदेखी का परिणाम*
*कौशाम्बी*/योगी सरकार एक ओर सभी माफियाओं और भ्रष्टाचारियों को खत्म करने का मुहिम छेड़ी हुई है। वही दूसरी ओर कौशाम्बी जिले में भू-माफिया तेजी से सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। यदि उच्च अधिकारी सही तरीके से जांच करने पर आ जाए तो जिले मे शायद ही कोई ग्राम मिलेगा जहां तालाबों का अतिक्रमण न हुआ हो जबकि सरकार की मनसा है कि सभी तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय।लेकिन भ्रष्टाचारियों की मनसा कुछ और ही है l
कौशाम्बी जनपद के ग्राम सभा रक्सौली मे तालाब पूरने का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है l तालाब के किनारे पहले खदही/गोबर डालकर कब्जा किया जा रहा है फिर उसमे धीरे-धीरे मकान बनाने का कार्य किया जा रहा है l
*कौशाम्बी से- व्यूरो चीफ की रिपोर्ट न्यूज यूपी आजतक*
*राजस्व विभाग के अनदेखी का परिणाम*
*कौशाम्बी*/योगी सरकार एक ओर सभी माफियाओं और भ्रष्टाचारियों को खत्म करने का मुहिम छेड़ी हुई है। वही दूसरी ओर कौशाम्बी जिले में भू-माफिया तेजी से सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। यदि उच्च अधिकारी सही तरीके से जांच करने पर आ जाए तो जिले मे शायद ही कोई ग्राम मिलेगा जहां तालाबों का अतिक्रमण न हुआ हो जबकि सरकार की मनसा है कि सभी तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय।लेकिन भ्रष्टाचारियों की मनसा कुछ और ही है l
कौशाम्बी जनपद के ग्राम सभा रक्सौली मे तालाब पूरने का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है l तालाब के किनारे पहले खदही/गोबर डालकर कब्जा किया जा रहा है फिर उसमे धीरे-धीरे मकान बनाने का कार्य किया जा रहा है l
*कौशाम्बी से- व्यूरो चीफ की रिपोर्ट न्यूज यूपी आजतक*
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*