कौशाम्बी27जनवरी24*थाना समाधान दिवस पर थाना संदीपन घाट में नायब तहसीलदार ने फरियादियों की सुनी फरियाद*
*महगांव कौशाम्बी ।* संदीपन घाट थाने में शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाने पहुंचे नायब तहसीलदार सौरभ मौर्या ने फरियादियों की फरियाद सुनी वहीं थाना प्रभारी भुवनेश चौबे ने बीट के उपनिरीक्षकों एवं सिपाहियों को फरियादियों द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस समाधान दिवस पर एक राजस्व और तीन प्रार्थना पत्र घरेलू पति पत्नी के विवाद से सम्बंधित शिकायती प्रार्थना प्राप्त हुए राजस्व के मामले को राजस्व विभाग को निर्देश किया गया और अन्य मामले में पुलिस को जांच के आदेश दिए गए। जांच कर गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इस मौके पर चौकी प्रभारी मूरतगंज अवधराज, उपनिरीक्षक श्री भगवान, उपनिरीक्षक उमानन्द पाण्डेय, उपनिरीक्षक रामचन्द्र सरोज एवं राजस्व विभाग से हल्का के समस्त लेखपाल कानून गो समाधान दिवस पर मौजूद रहे।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*