कौशाम्बी27अक्टूबर*रेलवे के 2 इंजन टकराये 2 लोग घायल क्षेत्र में मची सनसनी*_
_*पलटते पलटते बचे डिब्बे*_
_*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के धुमाई रेलवे फाटक के पास नव निर्मित रेलवे ट्रैक(डीएफसी लाइन) के अपलाइन पर आज गुरुवार सुबह लगभग 7.30 बजे 2 ट्रेन के इंजन आपस मे टकरा गए तेज आवाज से क्षेत्र में सनसनी मच गयी आसपास के गाँव के तमाम ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए।_
_घटना के मुताबिक नवनिर्मित रेलवे ट्रैक(डीएफसी लाइन) खम्भा नम्बर 348 /25/27 के पास रेलवे टीटीएम डिब्बा मशीन खड़ी थी उसी ट्रैक पर पीवीआर रेल डिब्बा मशीन तेज स्पीड से टीटीएम रेल डिब्बा मशीन से टकरा गई जिससे भयानक आवाज के साथ टीटीएम मशीन के पहिये खुल कर बाहर निकल गए हादसे में 2 लोग घायल हो गए मौके पर पहुंचे ग्रामीण और डीएफसीएक रेल कर्मियों ने दोनों घायलों को स्थानीय गांव में ले जाकर प्राथमिक उपचार करवाया है और तुरंत ही ऐन केन प्रकरेण रेल डिब्बों को टोचन कर फतेहपुर की तरफ निकल गए हैं।दुर्घटना की वजह से सैकडों लीटर डीजल (प्रेसर तेल )बह गया जिसे मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने डिब्बों में भरना शुरू कर दिया दुर्घटना की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया डीएफसीएल लाइन का कर्मचारी हड़बड़ाते हुए किसी बात का उचित जवाब नही दे रहा था उसके अनुसार वह ट्रैक पर सिग्नल दिखा रहा था उसकी लापरवाही साफ दिख रही थी यदि दोनों डिब्बे पलट जाते तो बड़ी दुर्घटना से इनकार नही किया जा सकता था।_
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-