कौशाम्बी27अक्टूबर24*भरवारी का दो दिवसीय मेला सकुशल संपन्न*
*नगर पालिका अध्यक्ष का सभी पार्षद लोगो ने किया स्वागत*
*पार्षद मोहम्मद हुसैन ने चौकी के कलाकार को कविता पासी के नाम से नगद पुरस्कार देकर सम्मान किया l इस मौक़े पर सभी पार्षद मौजूद थे*
*भरवारी कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी कस्बा में दो दिवसीय दशहरा मेला रावण वध और भरत मिलाप सकुशल संपन्न हो गया है मेला में जोरदार तरीके से विद्युत सजावट की गई थी मेला देखने के लिए गांव क्षेत्र के लाखों लोग मेला में पहुंचे मेला की सुरक्षा को लेकर पुलिस व्यवस्था भी चाकचौबंद थी रविवार को भरत मिलाप का कार्यक्रम था जिसमें नगर पालिका परिषद भरवारी के समस्त पार्षदों ने नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी का जोरदार स्वागत कर सभी को स्वल्पाहार करवाया l
तत्पश्चात अध्यक्ष कविता पासी के साथ कस्बा में सजाई गई विधुत की कंपीटिशन लाइट वा मेले का आनंद लिया तथा मेले में कस्बा के बच्चों द्वारा निकाली गई कलात्मक एवम श्रृंगरात्मक चौकी के महिला डांसरों का डांस देख पार्षद मोहम्मद हुसैन द्वारा पांच पांच सौ रुपए का इनाम कविता पासी के नाम से दिया गया जिसे पाकर चौकी के जिम्मेदारों ने अध्यक्ष कविता पासी का धन्यवाद दिया lइस मौक़े पर मोहम्मद हुसैन घनश्याम पासी शंकर लाल केशरवानी राजू पासी विकास सोनकर बबलू गौतम तुषार केशरवानी पार्षद प्रतिनिधि आदि सभी पार्षद मौजूद थे l
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*