कौशाम्बी27अक्टूबर24*एसडीएम ,सीओ के नेतृत्व में पुलिस बल ने दंगा नियंत्रण का किया अभ्यास*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा हाईवे पर अचानक हूटर बजाती पुलिस की गई कई गाड़ियां पहुंच गई वाहनों से नीचे उतर पुलिसकर्मियों ने जगह-जगह मोर्चा संभाल लिया यह देख हाईवे में खड़े लोग एक किनारे हो गए और पुलिस कर्मियों ने फ्लैग मार्च शुरू कर दिया लोग यह कयास लगाने लगे कि आखिर माजरा क्या है? अचानक इतनी बड़ी तादाद में पुलिस कहां से आ गई ?नगर पंचायत क्षेत्र में कहीं कोई अप्रिय घटना तो नहीं हो गई !काफी देर बाद जब लोगों को यह पता चला कि कस्बे में कोई दंगा,घटना नहीं भड़का है बल्कि पुलिस दंगा नियंत्रण का अभ्यास कर रही है शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों की सतर्कता देख लोगों ने प्रसन्नता का इजहार किया फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों को यह संदेश दिया कि त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है इस दौरान कस्बे के प्रमुख चौराहों और क्षेत्र में पुलिस में फ्लैग मार्च निकाला है एसडीएम अजेंद्र सिंह ने कहा आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और संवेदनशील इलाकों में खास नजर रखी जा रही है ।वही सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने कहा दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस टीम की सतर्कता का अभ्यास किया गया ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके इस दौरान सैनी कोतवाल जयचंद्र शर्मा चौकी इंचार्ज अझुवा जितेंद्र प्रताप सिंह मय हमराहियों मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा19अक्टूबर25*54 वर्षो के बाद बाँके बिहारी जी का खोला गया खजाना, मिला खाली खाली।
औरैया19अक्टूबर25*फफूंद थानांतर्गत रतवा ग्राम निवासी 3 बालक 15अक्टूबर से लापता।
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*