कौशाम्बी26सितम्बर23*सामाजिक कार्यकर्ता के निधन से नगर में शोक की लहर*।
*शोक सभा कर दी गई श्रद्धांजलि*
*कौशाम्बी*। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा निवासी देवेन्द्र सिंह उर्फ लाला सिंह की आकस्मिक मृत्यु कस्बे के लोगों के साथ ही उसके सैकड़ों ईष्ट मित्रों को असहनीय पीड़ा दे गयी। एक सामाजिक कार्यकर्ता की भांति सबके दुःख में सामिल होना उसकी दिनचर्या थी । मुस्करा कर मिलना सभी का सम्मान करना उसका संस्कार था। उसकी याद में नगर में सर्वसामाज की एक शोक सभा की गई। ।सभी लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर उसकी आत्मा की शांति एवं सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया और परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए भी प्रार्थना किया।इस मौके पर पत्रकार दीपेन्द्र सिंह, ब्यूरों चीफ यशवंत सिंह ,मनोज सिंह, हरिवंश सिंह, विपिन केसरवानी, जितेंद्र कौशल अमित केसरवानी विजय यादव पत्रकार, रमेश सिंह, गुड्डू केसरवानी, विभु सिंह, विष्णु सिंह, प्रताप सिंह, राजू केसरवानी, मुकुल केसरवानी, अभिषेक दुबे, प्रीतम,गौरव सिंह, हर्षित सिंह,प्रदीप शर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।
*कौशाम्बी से- व्यूरो चीफ यशवंत सिंह की रिपोर्ट न्यूज यूपी आजतक*
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।