August 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी26मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें।

कौशाम्बी26मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें।

कौशाम्बी26मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें।

[26/03, 5:09 pm] +91 99191 96696: *सौहार्द पूर्वक समरसता से मनाया गया रंगोत्सव होली महापर्व*

*कौशाम्बी।* समरसता के इस होली पर्व को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के शहर पश्चिमी के पूर्व विधायक प्रत्याशी संजय सिंह चौहान तथा पूर्व वरिष्ठ पत्रकार मुकेश‌ तिवारी एवं सवर्ण समाज पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव&राष्ट्रीय सह-प्रभारी विपुल कुमार त्रिपाठी व भारतीय किसान यूनियन के नेता गोपाल शुक्ल समेत शिवम सिंह,योगेंद्र सिंह,आशीष सिंह व अभिषेक सिंह योगेंद्र मिश्रा गौरव सिंह आदि लोगो ने प्रयागराज के शहर पश्चिमी के झलवा मे रंगोत्सव का पर्व‌ धूमधाम एवं सौहार्द पूर्वक मनाया इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रत्याशी संजय ने कहा-रंगोत्सव हम सब के जीवन में रंग भर दें तथा सवर्ण नेता एवं केसरिया जागृति मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विपुल त्रिपाठी ने कहा ~इस समरसता के पर्व पर ईर्ष्या,द्वेष भुलाकर रंगो के इत्र से इस पर्व को महकाना चाहिए जनसत्ता दल के पूर्व विधायक प्रत्याशी व सवर्ण समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय सह प्रभारी तथा पूर्व वरिष्ठ पत्रकार आदि लोग सम्मिलित रहे।

[26/03, 5:09 pm] +91 99191 96696: *कड़ा शीतला धाम में खेली गई फूलों की होली*

*शक्तिपीठ कड़ा धाम में दशकों से चल रही परंपरा*

*कौशाम्बी।* जिले के शक्तिपीठ माता शीतला धाम कड़ा में दशकों से चल रही पुरानी परंपरा के अनुसार फूलो की होली खेली गई,एक दूसरे पर फूल फेंक कर भक्तों ने फूलो की होली खेली।

माता शीतला के दरबार में होली के पर्व पर मंदिर में हजारों भक्तो की भीड़ दिखी,नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण केसरवानी ने मंदिर में मौजूद रहकर भक्तो के साथ फूलो की होली खेली।

[26/03, 5:09 pm] +91 99191 96696: *बाइक और कार में जबरदस्त भिडंत,मासूम बच्चे की मौत*

*दंपत्ति घायल,घटना सीसीटीवी में कैद*

*कौशाम्बी।* जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र में बाइक और कार में जबरदस्त भिडंत हो गई,हादसे में मासूम बच्चे की मौत हो गई वही दंपत्ति गंभीर घायल हो गए,हादसे के बाद कार सवार फरार हो गया,हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को अस्पताल भेजा और पुलिस को सूचना दी। वही घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

घटना क्रम के मुताबिक कड़ा धाम थाना क्षेत्र के देवीगंज के नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के वार्ड नं 13 निवासी रिंकू गुप्ता पुत्र लल्लू गुप्ता सोमवार की शाम अपनी पत्नी सीमा व 9 माह के पुत्र शिवा को लेकर देवीगंज बाजार दवा लेने आया था।बताते हैं कि बाइक सवार दंपति जैसे ही देवीगंज के अलीपुर जीता रोड पर पहुंचे तभी गलत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।हादसे में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

घटना की सूचना पर पहुंची कड़ाधाम थाना पुलिस ने घायल दंपति को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और मासूम के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा और जांच में जुट गई।

[26/03, 5:09 pm] +91 99191 96696: *आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर, सी-विजिल ऐप की हैं पैनी नजर*

*पोस्टर, बैनर, होर्डिंग,वॉल पेंटिंग या अन्य किसी माध्यम से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो तो सी0-विजिल एप पर करें शिकायत, तत्काल होगी कार्यवाही*

*कौशाम्बी।* जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने अवगत कराया हैं कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में यदि कोई राजनैतिक दल/प्रत्याशी वोटरों को रिझाने के लिए आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो वह आसानी से पकड़ में आ जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ऐसे मामलों में सी0-विजिल एप के माध्यम से त्वरित एवं तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

जनपद कौशांबी के किसी शहरी अथवा ग्रामीण व्यक्ति को यह लगता है कि उसके आस-पास या उनके क्षेत्र में पोस्टर, बैनर, होर्डिंग अथवा वॉल पेंटिंग या अन्य किसी माध्यम से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा हैं तो वह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार कराये गए सी0-विजिल एप ( सिटीजन ऐप) को अपने एंड्रायड मोबाइल में प्ले स्टोर में जाकर अपलोड कर शिकायत कर सकता है।

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर व्यक्ति सी0-विजिल एप ओपेन कर एक फोटो या वीडियो रिकॉर्ड करेगा। यह फोटो जीपीएस के ऑटोमैटिक लोकेशन मैपिंग के साथ एप पर अपलोड करेगा। इसके बाद मोबाइल पर एक यूनिक आईडी आएगी। इसकी मदद से वह आगे की प्रक्रिया को अपडेट कर सकेगा। ऑनलाइन होते ही तत्काल एप सक्रिय होगा और जीपीएस प्रणाली से वह लोकेशन ट्रेस की जाएगी जहां पर शिकायतकर्ता द्वारा उल्लंघन की बात बताई गयी है। नजदीकी फ्लाइंग स्क्वायड दल मौके पर पहुंच कर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करेंगी। सी0-विजिल एप पर प्राप्त शिकायत को 100 मिनट के अन्दर निस्तारित की जायेंगी। व्यक्ति की पहचान को गोपनीय रखी जाएगी।

[26/03, 5:09 pm] +91 99191 96696: *जिलाधिकारी ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण*

*कौशाम्बी।* जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत ई-डिस्ट्रिक लैब में स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर शिकायती रजिस्टर का अवलोकन करते हुए संबंधित प्रभारी अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सी-विजिल ऐप पर शिकायत आदि जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार गोंड,अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह ,उप जिलाधिकारी राहुल देव भट्ट एवं आकाश कुमार सिंह तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।

Taza Khabar