[26/12, 18:58] +91 99191 96696: *अक्टूबर तथा नवंबर का पुष्टाहार आंगनबाड़ी द्वारा कराया जायेगा उपलब्ध*
*कौशाम्बी।* जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों के लाभार्थियों यथा- 6 माह से 6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को मासिक रूप से अनुपूरक पुष्टाहार उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को माह दिसंबर 2022 में माह अक्टूबर 2022 तथा माह नवंबर 2022 का अनुपूरक पुष्टाहार आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।
[26/12, 18:58] +91 99191 96696: *वृद्धाश्रम में कैम्प लगाकर नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट में जनपद स्तर पर वृद्धाश्रम के नवीनीकरण एवं संचालन के गठित समिति की बैठक की गई बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को नियमित रूप से वृद्धाश्रम में कैम्प लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिये। उन्होनें समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, अधिशाषी अधिकारियों थानाध्यक्ष उप जिलाधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (स0क0) को शीतकाल के दृष्टिगत पात्र वृद्धजनों का चिन्हॉंकन कराते हुये वृद्धाश्रम में आवासित कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने प्रबन्धक, वृद्धाश्रम आलोक राय को आवासित वृद्धजनों के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप पटेल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

More Stories
वाराणसी28अक्टूबर25*हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया है
मिर्जापुर28अक्टूबर25* कमिश्नर IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला
मुम्बई28अक्टूबर25*सोने की कीमत पिछले 8 दिनों में 10,420 रुपए घटकर आज 1,19,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।