कौशाम्बी26अगस्त24*जमीन कब्जा करने पहुंचे लोगों ने विरोध करने पर किया हमला दोनों पक्ष से कई घायल*
*पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कई लोगों को अपने हिरासत में ले लिया है*
*कौशाम्बी।* कड़ा धाम थाना क्षेत्र के घोसियाना में सोमवार की सुबह जमीन कब्जे का विरोध करने पर दबंगों ने एक परिवार के कई लोगों पर हमला कर दिया है ईट पत्थर बरसाए गए हैं दूसरे पक्ष के लोगों ने भी लाठी फावड़ा लेकर हमला कर दिया है जिससे दोनों पक्ष की महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गए है कई लोगो के सिर फट गए हैं घायलों को इलाज के लिए कड़ा अस्पताल पहुंचाया गया है मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है हमला करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए हैं हमला करने वालों की तलाश थाना पुलिस कर रही है बताया जाता है कि बाग में पेड़ लगाने को लेकर विवाद हुआ है हमले में दोनों पक्ष की ओर से ईट पत्थर बरसाए गए हैं महिलाओं सहित कई लोग घायल हुए हैं पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कई लोगों को अपने हिरासत में ले लिया है शेष लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास थाना पुलिस कर रही है
जानकारी के मुताबिक कड़ा धाम थाना क्षेत्र के घोसियाना में सोमवार की सुबह 10 बजे सद्दाम हुसैन पुत्र सईद अहमद के खेत की जमीन पर पेड़ लगा कर कब्जा करने बहार उद्दीन के बेटे अमजद अली तौफीक अहमद जमील अहमद वा अंसार अली अफसर अली सैय्यद अली मोहम्मद नूरानी पुत्र जमाल उद्दीन दर्जनों लोगों के साथ लाठी डंडे लेकर पहुँचे और जमीन पर पेड़ लगा कर कब्जा करने लगे जिस पर सद्दाम हुसैन के परिवार ने विरोध किया विरोध करने पर गाली गलौज देते हुए मारने पीटने के लिए दौड़े सद्दाम हुसैन जान बचाकर घर के भीतर घुस गया हमलावरों ने घर के भीतर घुस कर सद्दाम हुसैन को लाठी डंडे से बेरहमी से पीटा चीख पुकार सुनकर सद्दाम के भाई सरताज अहमद नूर आलम तौकीर हसन वा लड़का मोहम्मद अजीम भी लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुँचे जिस पर हमलावरों ने उनको भी मारा पीटा मोहम्मद अजीम वा सरताज को ईट मार दिया जिससे दोनों के सिर ने गम्भीर चोट लग गयी है बताया जाता है कि दूसरे पक्ष के लोग भी इस हमले में घायल है दोनों पक्ष की ओर से जमकर ईट पत्थर बरसाए गए हैं लाठी डंडे से एक दूसरे को मारा पीटा गया है हमले में महिलाओं सहित कई लोगों को चोट आई है घायलों को इलाज के लिए सीएचसी कड़ा अस्पताल पहुंचाया गया मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है विवाद की सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स गांव पहुंच गई है और लोगों को समझा बूझकर विवाद को शांत कराया है लेकिन गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
More Stories
उन्नाव5जुलाई25*डीएम एवम एसपी ने तहसील बांगरमऊ में बैठकर की जनसुनवाई।
मुम्बई5जुलाई25*मुंबई से बड़ी सियासी हलचल*20 साल बाद एक मंच पर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे
कानपुर नगर5जुलाई25*कानपुर कमिश्नरेट की प्रशासन काल में नहीं थम रहा दबंगो का हौसला।*