कौशाम्बी25सितम्बर25*डॉ ए.एच.रिज़वी डिग्री कॉलेज के प्रांगण में कौशांबी इंटर स्कूल ओलंपिक 2025 “खेल का भव्य आगाज़*
*कौशाम्बी* डॉ ए एच रिज़वी डिग्री कॉलेज करारी के प्रांगण में 25 सितम्बर को कौशांबी इंटर स्कूल ओलंपिक 2025 खेल का भव्य आगाज़ हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक एवं मुख्य अतिथि कर्रार हुसैन उर्फ राशिद रिज़वी एवं अतिथि भवंस मेहता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रबोध श्रीवास्तव एवं मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो.शिवम श्रीवास्तव आदि ने किया।इस खेल में आज कौशांबी जिले के कुल 25 इंटर कालेजों की टीम ने प्रतिभाग किया जिसमें एम.डी.बी.इंटर कॉलेज,आदर्श इंटर कॉलेज सरायअकिल, डी.एस.यादव इंटर कॉलेज आषाढा,श्री दिलीप सिंह इंटर कॉलेज बाखरगंज,हुबलाल इंटर कॉलेज भरवारी,पी.पी.एस इंटर कॉलेज पूरामुक्ति, नंदिवानी स्कूल भरवारी,एम.पी.कॉलेज,करारी इंटर कॉलेज करारी,सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज बेरुई चरवा,एम. एस.इंटर कॉलेज बजहा,महाप्रसाद इंटर कॉलेज टिकरा,महर्षि दयानंद बालिका इंटर कॉलेज मनौरी, धाता इंटर कॉलेज धाता,सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज सरायअकिल,जिला पंचायत इंटर कॉलेज पश्चिम शरीरा,बैजनाथ अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज टेवा,जनार्दन पांडेय इंटर कॉलेज मंझनपुर,पब्लिक इंटर कॉलेज मनौरी,दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा,नेशनल इंटर कॉलेज भरवारी,कृषक इंटर कॉलेज हिनौता,रियाज इंटर कॉलेज उख़ैय्या खास करारी,रिज़वी कॉलेज करारी,भवंस मेहता इंटर कॉलेज भरवारी से कुल 315 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।जिसमें 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में आर्यन कुमार प्रथम स्थान,मोहम्मद जीशान द्वितीय स्थान और ब्रिपेश राव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।बालिका वर्ग ने 100 मीटर दौड़ में खुशबू प्रथम स्थान ,अर्चना द्वितीय स्थान,लक्ष्मी तृतीय स्थान प्राप्त किया।1500 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में सुजीत कुमार प्रथम स्थान,रामभजन द्वितीय स्थान,शिवम कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया।बालिका वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में संजना प्रथम स्थान,करिश्मा द्वितीय स्थान,काजल तृतीय स्थान पर रही।3000 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में राम भजन प्रथम स्थान,शिवम कुमार द्वितीय स्थान,अरविंद कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया।3000 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में संजना प्रथम स्थान,निधि यादव द्वितीय स्थान ,काजल तृतीय स्थान प्राप्त किया।इन सभी खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र डॉ कै अबूतलहा अंसारी ने प्रदान किया ।इस अवसर पर खेल समन्वयक एजाज अहमद,और खेल प्रभारी डॉ मोहित कुमार त्रिपाठी ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश सक्सेना ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार वर्मा एवं डॉ मदन मोहन मिश्रा ने इस सुनहरे पल को अपने कैमरे में कैद किया।इस कार्यक्रम में डॉ अशरफ अब्बास, डॉ मुकुंद देव द्विवेदी,डॉ शैला भारती,श्रीमति रश्मि सिंह आनंद गुप्ता राजेश कुमार सिंह राजेंद्र कुमार सुनील कुमार अग्रहरि अवधेश मिश्रा ललित शुक्ल, श्रीमती गुलनाज नकवी विजय बहादुर यादव,डॉ सरफराज खान मतीन खान के साथ ऑफिस स्टॉफ के लोग मौजूद रहे
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा