कौशाम्बी25दिसम्बर23*विद्यालय के 87छात्रों को दिया गया नि: शुल्क स्मार्ट फोन*
*कोखराज कौशाम्बी* सिराथू तहसील के अन्तर्गत कशिया पश्चिम ग्राम पंचायत के एम वी आर लां कालेज में सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 87 स्मार्ट फोन विद्यालय के छात्रों को नि: शुल्क स्मार्ट फोन वितरण किया गया समारोह में अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य आशीष मिश्रा व प्रदीप सिंह,वैभव सिंह, जगेश्वर व सहयोगी के अलावा मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य योगेश चन्द्र साहू,ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी रहे भइय्यन पासी अपने साथियों के साथ लां कालेज में शिक्षा ग्रहण कर चुके छात्रों के जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकसित भारत के स्वप्न को साकार बनाने की परिकल्पना बताया व सरकार के विकास अयोध्या में 500 वर्षों से बाधित प्रभु श्री राम चन्द्र जी के मन्दिर बनने की चर्चा की व बीते माह काश्मीर मे श्री रामचन्द्र जी की कलशपूजन यात्रा को भी सरकार के सराहनीय उपलब्धि बताया।
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*