March 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी25अगस्त21*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

कौशाम्बी25अगस्त21*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

[25/08, 6:33 PM] +91 99560 64409: *आम की बाग में फांसी से लटकता हुआ मिला युवक का शव*

*कौशाम्बी।* जनपद के आजाद नगर करारी में एक युवक का पेड़ से लटकता हुआ शव मिला
जिसका नाम अब्दुल नबी उर्फ तौफीक पुत्र रईस अहमद आजाद नगर करारी का रहने वाला गुलाम वारिस के आम के बाग में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी सूचना मिलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गई तत्काल ग्रामीणों की सहायता से थाना करारी को फोन करके घटना के बारे में सूचित किया गया तत्काल थाना अध्यक्ष अशोक कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्षेत्राधिकारी कृष्ण गोपाल सिंह मौके पर पहुंचकर घटना का मुआयना करते हुए लटकते हुए शव को उतरवाया गया और फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया लोगों ने बताया कि इसकी उम्र 21 वर्ष थी ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि युवक कई प्रकार के मादक पदार्थों का सेवन करता था पुलिस बल द्वारा मौत की छानबीन कि जा रही है फांसी की वजह अभी तक साफ तौर पर नहीं हो पायी है

 

*जनपद मे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*जनपद मे लाकडाउन के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन के क्रम में*

*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा अनावश्यक रुप से बाहर घूमने/ मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध 50 बैरियर/नाकों एवं थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दो-पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया, जिनमें 151 वाहनों का eचालान किया गया तथा 9 वाहनों से 3250 रुपये सम्मन शुल्क वसूला गया साथ ही बिना मास्क लगाये घूमने एवं सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 12 व्यक्तियों से 2000 रुपये जुर्माना वसूला गया ।

 

*विधान सभा सिराथू के अंतर्गत रामसहाय पुर गांव के नक़्शली हमले में शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुँचा पैतृक गांव हुआ अंतिम संस्कार*

*कौशाम्बी।* विधान सभा सिराथू के पंइन्सा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामसहायपुर गांव का निवासी नरेेन्द्र कुमार दिवाकर भारतीय सेना में कार्यरत था एवं भारत के लाल शहीद नरेन्द्र कुमार दिवाकर पुत्र लल्लू राम दिवाकर जो कि भारतीय सेना मे 72 टॉक्स फ़ोर्स स्पेशल आपरेशन के जवान पोस्ट पर था जो महाराष्ट्र पुणे बॉर्डर पर तैनात था जो कि आज से 8 माह पहले नक़्शली हमले में पूर्ण रूप से घायल हुआ था जिसका इलाज महाराष्ट्र पुणे कमांड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था शहीद नरेन्द्र कुमार हॉस्पिटल में 8 माह तक जिन्दगी और मौत के बीच लड़ते रहे जिनका इलॉज के दौरान आज से तीन दिन पहले इलाज के दौरान ही मृत्यु हो गयी शहिद नरेन्द्र कुमार के शहिद होने की खबर उनके परिवार वोलो को चली तो परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल हो गया परिवार के साथ साथ गांव के आस पास के लोगो में भी काभी शोक का लहर दोड़ गया आज शहीद नरेन्द्र कुमार दिवाकर के जन्मभूमि रामसहाय पुर गांव में अंतिम संस्कार के लिया लाया गया है शहीद नरेंद्र कुमार दिवाकर पत्नी दीपा दिवाकर के 3 पुत्रिया है इतना ही नही हम आपको बता दे कि सूत्रों के अनुसार मिली जानकारीऋ के अनुसार सरकार के द्वारा पत्नी दीपा दिवाकर को जॉब देने की बात कही गयी है व शहीद दिवाकर के गांव के जी इस जमीन पर शहीद के नाम से शहीद स्मारक पार्क घोषित किया गया है शहीद स्मारक पार्क स्थल पर कौशम्बी जिले के D M , S P , SD M व जिले भर के उच्च अधिकारी गण भी मौजूद रहे सभी अधिकारी गणो की मौजूदगी में अमर शहीद नरेन्द्र दिवाकर का दाह संस्कार किया गया दाह संस्कार स्थल पर 1000 लोगो से भी ज्यादा लोगो की भीड़ रही!
[25/08, 6:36 PM] +91 99560 64409: *विकासखंड ब्लॉक सरसावा मंझनपुर तहसील में बीएलओ की समीक्षा बैठक बुलायी गयी।*

*कौशांबी।* जनपद के बी एल ओ ब्लॉक सरसवा की मीटिंग/प्रशिक्षण कराया गया जिसमें सभी बी एल ओ /खण्ड शिक्षाधिकारी व रजिस्ट्रार कानूनगो वासुदेव त्रिपाठी द्वारा नियुक्त बी एल ओ को अपने ड्यूटी मतदान क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक सभी बालक एवं बालिकाओं के नाम मतदाता सुची में परिवर्धित/शिफ्टेड मृतक डबल को विलोपित /दिव्यांग व 80 से अधिक आयूवर्ग के व्यक्तियों को चिन्ही करण/करते हुए ई पी रेशियो 60%/जेंडर रेशियों ,902 /एज कोहार्ट ,4% लश्य रखकर जिम्मेदारी निष्पक्षता से कार्य किए जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। सचेत भी किया गया कि जिलाधिकारी द्वारा इस कार्य निरंतर समीक्षा की जा रही है। अतः समय से सभी कार्य पूर्ण कराए।जाने का आदेश दिया गया।

 

*उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति*

*(2019-2020) की द्वितीय उप समिति (प्रथम अध्ययन दल) का भ्रमण कार्यक्रम*

*कौशांबी।* उत्तर प्रदेश विधान मण्डल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति (2019-2020) की द्वितीय उप समिति का (प्रथम अध्ययन दल) दिनांक 25.08.2021 को सांय 04 बजे जनपद कौशाम्बी पहुंचेगी तथा 26.08.2021 (बृहस्पतिवार) को पूर्वान्ह 10 बजे कलेक्टेªट स्थित सम्राट उदयन सभागार में कार्यशील समस्त निगमों की जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक/विचार-विमर्श तथा कार्यशील निगमों द्वारा संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के तत्पश्चात अपरान्ह 12ः30 बजे प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेगी।

 

*पेट परीक्षा 2021 में इलेक्ट्रानिक डिवाइस के माध्यम से नकल कराने वाले 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*

*कौशांबी।* जनपद में निरीक्षक केशवचन्द्र एसटीएफ यूनिट प्रयागराज व मंझनपुर पुलिस द्वारा पेट परीक्षा 2021 में अभ्यार्थियों की जगह साल्वरों को बैठाकर इलेक्ट्रानिक डिवाइस व अन्य उपकरण के माध्यम से नकल कराकर अभ्यार्थियों से धन उगाही करने वाले 04 अभियुक्तों 1. अभिषेक सिंह पुत्र गणेश प्रसाद सिंह निवासी बैधवरकला थाना कोरांव जनपद प्रयागराज 2. राहुल सिंह पुत्र बृजा सिंह निवासी कपासीकला थाना कोरांव जनपद प्रयागराज 3. उदय शंकर सिंह पुत्र हरिहर प्रताप सिंह निवासी संसारपुर थाना कोरांव जनपद प्रयागराज 4. पंकज कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी भगवानपुर करगहर जनपद रोहतास, बिहार को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 429/21 धारा 419/420/467/468/471/ भा0द0वि0 व 3/6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।

 

*विधान सभा सिराथू के अंतर्गत रामसहाय पुर गांव के नक़्शली हमले में शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुँचा पैतृक गांव हुआ अंतिम संस्कार*

*कौशाम्बी।* विधान सभा सिराथू के पंइन्सा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामसहायपुर गांव का निवासी नरेेन्द्र कुमार दिवाकर भारतीय सेना में कार्यरत था एवं भारत के लाल शहीद नरेन्द्र कुमार दिवाकर पुत्र लल्लू राम दिवाकर जो कि भारतीय सेना मे 72 टॉक्स फ़ोर्स स्पेशल आपरेशन के जवान पोस्ट पर था जो महाराष्ट्र पुणे बॉर्डर पर तैनात था जो कि आज से 8 माह पहले नक़्शली हमले में पूर्ण रूप से घायल हुआ था जिसका इलाज महाराष्ट्र पुणे कमांड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था शहीद नरेन्द्र कुमार हॉस्पिटल में 8 माह तक जिन्दगी और मौत के बीच लड़ते रहे जिनका इलॉज के दौरान आज से तीन दिन पहले इलाज के दौरान ही मृत्यु हो गयी शहिद नरेन्द्र कुमार के शहिद होने की खबर उनके परिवार वोलो को चली तो परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल हो गया परिवार के साथ साथ गांव के आस पास के लोगो में भी काभी शोक का लहर दोड़ गया आज शहीद नरेन्द्र कुमार दिवाकर के जन्मभूमि रामसहाय पुर गांव में अंतिम संस्कार के लिया लाया गया है शहीद नरेंद्र कुमार दिवाकर पत्नी दीपा दिवाकर के 3 पुत्रिया है इतना ही नही हम आपको बता दे कि सूत्रों के अनुसार मिली जानकारीऋ के अनुसार सरकार के द्वारा पत्नी दीपा दिवाकर को जॉब देने की बात कही गयी है व शहीद दिवाकर के गांव के जी इस जमीन पर शहीद के नाम से शहीद स्मारक पार्क घोषित किया गया है शहीद स्मारक पार्क स्थल पर कौशम्बी जिले के D M , S P , SD M व जिले भर के उच्च अधिकारी गण भी मौजूद रहे सभी अधिकारी गणो की मौजूदगी में अमर शहीद नरेन्द्र दिवाकर का दाह संस्कार किया गया दाह संस्कार स्थल पर 1000 लोगो से भी ज्यादा लोगो की भीड़ रही!

 

*शॉर्ट सर्किट से लगी आग सिलाई दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख*

*कौशाम्बी।* थाना के बिजिया चौराहा स्थित सिलाई की दुकान मे लगी आग जिससे रखा कपड़ा सिलाई मशीन काउंटर आदि। जलकर राख हो गया
सूत्रों के मुताबिक मनसुख मौर्य की सिलाई की दुकान हैं रोज की तरह दुकान बंद करके चले गये आंधी रात बीत जाने के बाद पड़ोसी ने दुकान से धुआं निकलता देखा तो इसकी सूचना दुकान मालिक मनसुख को दी मनसुख ने आकर अपनी दुकान का शटर खोला तो सन्न रह गया। अंदर रखा सारा सामान जल गया
जिसमें लगभग डेढ़ लाख का नुक़सान हुआ दुकान मे रखी छ सिलाई मशीन,एक काउंटर, सैकड़ों कपड़े आदि वही दूसरी कमलेश दिवाकर की चौराहे पर स्त्री की दुकान हैं रोज़ की तरह वह भी अपनी दुकान बंद करके इन्ही के यहां अपना कपड़ा रख देता था।
कौशाम्बी थाने की छ: वर्दी, अतीक अहमद का दस जोड़ी कपड़ा अन्सू त्रिपाठी का छः जोड़ा कपड़ा लवकुश होमगार्ड की दो जोड़ी वर्दी,आदि जलकर नष्ट हो गई हैं।

 

*जनसुनवाई में उमड़ी फरियादियों की भीड़*

*आम जनमानस की समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया*

*कौशांबी* जिला पंचायत के सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर के प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने आम जनमानस के समस्याओं की सुनवाई की आम जनमानस की समस्याओं पर संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं के समाधान का निर्देश उन्होंने दिया जिला पंचायत की जनसुनवाई में सैकड़ो फरियादियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के सामने अपनी समस्याएं रक्खी जिनमें तमाम समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया और तमाम समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को पत्र भेजा गया है जन सुनवाई के दौरान क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे

 

: *ससुर खदेरी नदी में फिर मिली लाश*

*कौशांबी* सराय अकिल थाना क्षेत्र के लोही गांव के पास ससुर खदेरी नदी में फिर एक लाश मिली है लाश मिलने की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया मामले की सूचना ग्रामीणों ने सरायअकिल थाना पुलिस को दिया सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने लोही गांव में मिले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नही हो सकी है दो महीना पहले पड़ोसी गांव घूरी में महिला की सिर कटी लाश मिली थी महिला के सिर कटे शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी थी दूसरी घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है

 

*सरसवा ब्लाक में बीएलओ का प्रशिक्षण संपन्न*

*कौशाम्बी* बीएलओ ब्लॉक सरसवा की मीटिंग प्रशिक्षण का कार्यक्रम बुधवार को सरसवां विकासखंड में संपन्न हुआ कार्यक्रम में बीएलओ खण्ड शिक्षाधिकारी व रजिस्ट्रार कानूनगो द्वारा नियुक्त बीएलओ को अपने ड्यूटी मतदान क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक सभी बालिगों के नाम मतदाता सूची में परिवर्धित शिफ्टेड मृतक डबल को विलोपित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं मीटिंग के दौरान कहा गया है कि दिव्यांग व 80 वर्ष से अधिक आयूवर्ग के व्यक्तियों को चिन्ही करण करते हुए ईपी रेशियो 60%/जेंडर रेशियों902 /एज को हार्ट 4% लक्ष्य रखकर जिम्मेदारी जिम्मेदारी देते हुए निष्पक्षता से कार्य किए जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया कार्यक्रम के दौरान बीएलओ को सचेत भी किया गया कि जिलाधिकारी द्वारा इस कार्य की निरंतर समीक्षा की जा रही है। अतः ससमय सभी कार्य पूर्ण कराए जाए

 

*किरायेदार को गांजा शराब पीने से मना करने पर साथी संग मिलकर जान से मारने की दी धमकी*

*नेवादा कौशाम्बी* शराब गांजा पीने के आदी एक किराएदार ने मकान मालिक को जान से मारने की धमकी दी है पिपरी थाना अन्तर्गत लोधउर बाजार के जयसवाल मार्केट में गुड्डू मिस्त्री पुत्र लालबहादुर विश्वकर्मा निवासी आलमपुर किराये पर रहता है वह शराब गांजा का आदी है और दो चार दबंग लोगों को इकट्ठा कर गांजा की चिलिम लगाकर लोगों के साथ अभद्रता करता है जयसवाल मार्केट की जिम्मेदारी प्रेमचन्द जयसवाल ने रामबाबू केशरवानी को देकर झलवा प्रयागराज में वह रहने लगे हैं रामबाबू केशरवानी मार्केट की देखरेख करने गये और देखा कि गुड्डू मिस्त्री तीन चार गंजेड़ी व शराबी को इकट्ठा कर गांजा पी रहे हैं जब रामबाबू ने इस बात का विरोध किया तो शराबियों ने उनके साथ गाली गलौज अभद्रता किया है किराएदार और उसके साथियों ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी है पीड़ित ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके साथ कोई घटना होती है तो किराएदार और उसके साथी उस घटना के जिम्मेदार होंगे

 

*महिला से मारपीट पुलिस नहीं कर रही सुनवाई*

*चायल कौशांबी* पिपरी थाना क्षेत्र के औधन गांव में एक महिला के साथ दबंगों ने कई दिन पूर्व गाली गलौज मारपीट किया है महिला ने अधिकारियों को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि गांव के कुछ दबंग उसे आए दिन प्रताड़ित करते हैं गाली गलौज मारपीट करना दबंगो की आम बात हो गई है शिकायत किए जाने के बाद भी पिपरी थाना पुलिस ने महिला के समस्या का समाधान नहीं किया है बताते चलें कि औधन गांव निवासी बेबी केसरवानी पत्नी अनिल कुमार के साथ गांव के कुछ दबंगों ने दिन दहाड़े गाली गलौज मारपीट किया था मामले की सूचना महिला ने स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज को दिया है लेकिन हमलावरों से सांठगांठ करने के बाद चौकी इंचार्ज महिला की सुनवाई करने के बजाय उसे डांट कर भगा दिए हैं महिला ने आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है

 

*आपसी खींचतान के चलते बाधित हुआ नगर पंचायत चायल का विकास*

*लाखो की लागत से बने शौचालय नहीं हो सके उपयोग कई महीना बीत जाने के बाद भी नही हुआ रिपेयर*

*ग्रामीणों ने कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज की तमाम शिकायत झूठी रिपोर्ट लगा कर शिकायते होती है निस्तारित*

*चायल कौशाम्बी* नगर पंचायत चायल में आपसी खींचतान के चलते विकास पूरी तरह से बाधित है नगर पंचायत के जिम्मेदार विकास का ढिंढोरा पीट रहे हैं लेकिन पूरी नगर पंचायत दुर्दशाग्रस्त है बारिश के दिनों में आधे नगर पंचायत क्षेत्र में जलभराव हो जाता है प्राथमिक विद्यालय को जाने वाले रास्ते नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 डीहा में जलभराव बना रहता है जिससे नगर पंचायत के गरीब बस्ती के लोगों को घरों से निकलने में दिक्कतें होती हैं कई बार नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से नगर वासियों ने जलभराव की समस्या के समाधान की मांग की लेकिन अधिषासी अधिकारी नगर वासियों की समस्या के समाधान के प्रति गंभीर नहीं है जिससे नगर वासी दिक्कतों से जूझ रहे हैं मामले की शिकायतों को लेकर नगर वासियों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी कई शिकायतें दर्ज कराई लेकिन समस्याओं का समाधान करने के बजाय शिकायतों के निस्तारण में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी उतावले दिखते हैं जिससे लोगों का आक्रोश सातवें आसमान पर है

सार्वजनिक शौचालय बनाने के नाम पर नगर पंचायत में लाखों की सरकारी रकम खर्च कर दी सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई के नाम पर भी नगर पंचायत द्वारा लाखों का बजट खर्च किया जा रहा है लेकिन शौचालय उपयोग लायक नहीं है वर्षो बीत जाने के बाद भी सार्वजनिक शौचालय उपयोग में नहीं आ सका है आधे अधूरे निर्मित शौचालय पर भुगतान कर दिया गया है अब यह शौचालय मरम्मत मांग रहा है और मरम्मत के नाम पर भी सरकारी धन लूटने की योजना जिम्मेदारों ने बनाई है कई बार रिपेयर के नाम पर सरकारी खजाने से पैसा भी निकाले जाने की आशंका नगर वासियों ने जताई है

नगर पंचायत में खींचतान का आलम यह है कि आपातकाल में रहने के लिए यहां पर रैनबसेरा बनाए गए है लेकिन नगर पंचायत के जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते रैन बसेरा तालाब में तब्दील हो गया है आपातकालीन समय में नगर वासियों को रहने के लिए रैन बसेरा का साधन भी खत्म हो चुका है इस ओर भी चायल नगर पंचायत के जिम्मेदार गंभीर नहीं है करोड़ों की लागत में बनी रैनबसेरा जलमग्न है प्रत्येक वर्ष बारिश के महीने में पूरा का पूरा रैन बसेरा पानी में डूब जाता है। रिपेयर के नाम पर सरकारी धन से लाखों का गबन करने के लिए अधिषासी अधिकारी इलाके में चर्चित है।

इस नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला है कमीशन खोरी चरम पर है ठेकेदार और अधिशासी अधिकारी की सांठगांठ से नगर पंचायत के विकास की रकम जिम्मेदारों के घर पहुंच रही है बिना कार्य कराए सरकारी भुगतान किए जा रहे हैं नगर पंचायत के मुख्य मार्ग के किनारे बने नाले को आधे अधूरे कार्य पर छोड़ दिया गया है जबकि नाले का निर्माण नईम मिया का पूरा वार्ड न 5 से लेकर चायल तहसील होते हुए चायल तालाब तक बनना था। लेकिन आधे अधूरे कार्य को बंद कर दिया गया। जिससे नाले का पानी रुका है और यह बीमारियों का घर बना है 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस अधूरे नाले को नगर पंचायत ने पूर्ण नहीं कराया है चर्चाओं पर जाएं तो अभिलेखों में इस नाले को पूर्ण दिखाकर ठेकेदारों को भुगतान किया जा चुका है जो बड़ी जांच का विषय है और नाला निर्माण में धांधली की अधिकारियों ने जांच कराई तो अधिषासी अधिकारी के कारनामे की कलाई खुलना है।

 

*SLUG–माध्यमिक शिक्षा संघ ने सरकार के खिलाफ कौशांबी में किया धरना प्रदर्शन*

*ANCHOR– उत्तर प्रदेश के कौशांबी* में माध्यमिक शिक्षक संघ ने सरकार के खिलाफ जनपद मे धरना प्रदर्शन किया। धरने में जिले के कई माध्यमिक शिक्षकों ने भाग लिया। धरने में माध्यमिक शिक्षक संघ ने शिक्षक संहिता के उल्लंघन का सवाल रखा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रभाकर द्विवेदी ने बताया कि शिक्षक संहिता के अनुसार साढ़े पांच घंटे अध्यापन कार्य चलना चाहिए। लेकिन शिक्षक विरोधी प्रदेश सरकार शिक्षको से 8 घंटे काम करवा रही है। इस बाबत उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा चायल मंझनपुर सिराथू में अलग-अलग जगहों में अध्यापकों ने किया धरना प्रदर्शन मंझनपुर मुख्यालय के डीआईओएस कार्यालय के पास चल रहा है धरना प्रदर्शन राज्य सरकार ने सुबह 8:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक स्कूल खोलने का निर्देश दिए थे अध्यापकों ने कहा 5:30 घंटा स्कूल में रहकर करवाएंगे पढ़ाई माध्यमिक शिक्षा संघ ने सरकार खिलाफ कौशांबी में किया धरना प्रदर्शन जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

BYTE–डॉ प्रभाकर द्विवेदी जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ

 

*उत्पीड़न के खिलाफ मुखर हुए चायल ब्लाक के ग्राम प्रधान*

*बैठक कर बनाई रणनीति, गांवो के विकास के लिए लिया संकल्प*

*कौशांबी।* जनपद के चायल। ब्लाक में चुने गए ग्राम प्रधानों का उत्पीड़न किसी भी प्रकार से बर्दास्त नहीं किया जाएगा। यदि ग्राम प्रधानों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो ब्लाक का प्रधान संगठन लामबंद होकर विरोध प्रदर्शन करेगा। इसको लेकर बुधवार को चायल ब्लाक के आयोजित ग्राम प्रधान संघ की बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों ने एकजुटता का संकल्प लेकर रणनीति तैयार किया है।

ब्लाक परिसर में चायल ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष चुने गए मैदान सिंह की अगुवाई में इकट्ठा हुए प्रधानों ने बैठक में अपनी अपनी समस्या बताई। इस दौरान मौजूद रहे अखिल भारतीय प्रधान संगठन के अध्यक्ष व पूर्व प्रधान पन्नोई राम सेवक यादव में प्रधानों पर अधिकारियों द्वारा हो रहे उत्पीड़न को लेकर अपनी आवाज बुलंद किया और कहा कि यदि प्रधानों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो वह सभी प्रधानों को साथ लेकर मुख्यालय के धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। इस दौरान उन्होंने जिले के सभी ग्राम प्रधानों को एक बैनर के नीचे इकट्ठा होकर काम करने की अपील भी किया है। इस दौरान प्रमुख रूप से चायल ग्राम प्रधान संघ ने निवर्तमान अध्यक्ष शाहे आलम, शिव सागर यादव, सुख लाल यादव, मेवा लाल, द्वारिका प्रसाद, सर्वजीत कुमार, सुनील कोरी, भारत लाल, श्रीपाल, गणेश पाल, मोहम्मद आबिद आदि ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

मैदान सिंह बने चायल ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष
चायल। बुधवार को चायल ब्लाक परिसर स्थित मीटिंग हाल में आयोजित हुई बैठक के दौरान उपस्थित ग्राम प्रधानों ने सर्वसम्मति से चलौली ग्राम प्रधान मैदान सिंह को अपना अध्यक्ष चुना है। बैठक के दौरान अन्य पदों के लिए संगठन ने जल्द ही सदस्यों को नामित कर घोषणा किये जाने की बात बताई है।

 

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.