August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी25अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

कौशाम्बी25अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें

[25/10, 6:54 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *डाक्टर दंपत्ति की कार जम्प कर अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरी,दंपत्ति घायल*,

*कौशाम्बी* सड़क पर बने गड्ढे से डाक्टर दंपत्ति की कार जम्प करने से अनियंत्रित हो गई और पुल के नीचे चली गई,हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए,कार में सवार कर्वी चित्रकूट में तैनात डाक्टर और उनकी पत्नी गंभीर घायल हो गए,जिन्हे लोगो नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है जहा से उन्हे जिला अस्पताल के लिए रेफर दिया गया।कर्वी चित्रकूट में तैनात डाक्टर महफूज आलम अपनी पत्नी के साथ प्रतिदिन की भांति सुबह प्रयागराज से कर्वी चित्रकूट के लिए कार से निकले,जैसे ही कोखराज थाना के रोही बाई पास के पास पहुंचे तो सड़क पर अचानक न दिखने वाले गड्ढे से उनकी कार जम्प कर अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार में पुल के नीचे चली गई। कार में सवार डाक्टर महफूज आलम और उनकी पत्नी शमशुल निशा घायल हो गए घटना के बाद पहुंचे लोगो ने घायलों से पूछने पर शमशुल ने अपने भरवारी में भाईयो की जानकारी दी,जिसपर उनके भाई आलमगीर और जहांगीर को सूचना मिली,तो भागकर सभी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहा से उन्हे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।वहा के लोगो का कहना है कि इस गड्ढे से अक्सर कई लोग की कार जम्प कर जाती है और हादसे हो जाते है लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है और हादसे होते रहते है।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[25/10, 6:55 pm] +91 99191 96696: *स्थानांतरण होने के बाद चिकित्सक की नहीं भेजी जा रही है सर्बिस बुक*

*जिला आयुर्वेदिक अस्पताल के कारनामे से 4 महीने से चिकित्सक को नहीं मिल रहा वेतन*

*मामूली मर्ज की दवाइयां को छोड़कर बड़े मर्ज की दवाइयां आयुर्वेदिक अस्पताल में नहीं मिल पाती*

*कौशाम्बी।* जिले में आयुर्वेदिक अस्पताल के जिम्मेदारों के भी कारनामे निराले हैं आयुर्वेदिक अस्पताल में पहुंचने वाली दवाइयां रास्ते से गायब हो जाती हैं मामूली मर्ज की दवाइयां को छोड़कर बड़े मर्ज की दवाइयां आयुर्वेदिक अस्पताल में नहीं मिल पाती हैं जिन अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने की सुविधा है वह अस्पताल भी दुर्दशा के शिकार हैं पूरे वर्ष बीत जाने के बाद भी एक भी मरीज को आयुर्वेदिक अस्पताल में भर्ती नहीं किया जाता है गम्भीर मर्ज के मरीजों को आयुर्वेदिक अस्पताल से दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पाती है जिले के संपूर्ण आयुर्वेदिक अस्पताल अवस्था का शिकार है जिले के अधिकतर आयुर्वेदिक अस्पताल में मौके पर चिकित्सक और फार्मासिस्ट मौजूद नहीं मिलते हैं जिससे मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पाता है जिला आयुर्वेदिक अधिकारी की लापरवाही चरम पर है कौशांबी जिले में तैनाती के बाद उनका दूसरे जिले से मोह नहीं भंग हो रहा है ड्यूटी छोड़कर वह दूसरे जिले में निवास करती हैं जिला आयुर्वेदिक अधिकारी की लापरवाही के चलते चिकित्सक फार्मासिस्ट लापरवाह हो गए हैं जिससे पूरे जिले के आयुर्वेदिक अस्पताल की पूरी व्यवस्था चौपट है जिला आयुर्वेदिक अधिकारी का कार्यालय भी अव्यवस्था का भेंट चढ़ चुका है लेकिन इस अव्यवस्था को दूर करने का प्रयास अभी तक नहीं हो सका है।

मंझनपुर के भेलखा में तैनात डॉक्टर संजय का स्थानांतरण चित्रकूट जनपद में 4 महीने पहले कर दिया गया डॉक्टर संजय कौशांबी छोड़कर चित्रकूट जनपद पहुंच गए और वहां उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया लेकिन जिला आयुर्वेदिक अधिकारी द्वारा उनकी सर्विस बुक चित्रकूट जिले को नहीं उपलब्ध कराई गई जिससे डॉक्टर संजय का वेतन चित्रकूट जनपद से नहीं मिल रहा है अब सवाल उठता है कि जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के लापरवाही से डॉक्टर संजय की सर्बिस बुक गायब हो गई है या फिर जानबूझकर डॉक्टर संजय को परेशान और प्रताड़ित करने के मकसद से उनकी सर्विस बुक जिला आयुर्वेदिक अधिकारी चित्रकूट जनपद नहीं भेज रही है यह बड़ी जांच का विषय है लेकिन अभी तक मामले को आयुर्वेदिक निदेशालय में संज्ञान लेकर लापरवाही बरतने वाली जिला आयुर्वेदिक अधिकारी पर कठोर कार्रवाई नहीं की है।

[25/10, 6:56 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *बालक को बाइक ने कुचला मौत तीन दिन बीते नहीं दर्ज हुआ मुकदमा*

*कौशांबी* सराय अकिल थाना क्षेत्र के भगवानपुर पुलिस चौकी अंतर्गत जलालपुर जवाहरगंज निवासी अनुसूचित जाति का आयुष कुमार उम्र 5 वर्ष पुत्र अनिल कुमार 22 अक्टूबर को घर के बाहर खेल रहा था इसी बीच बाइक सवार ने बालक को टक्कर मार दी बालक सड़क पर गिर गया वाहन चालक में बालक के छाती पर बाइक चढ़ा दी जिससे खून से लहूलुहान होकर बालक तड़पने लगा और बालक गंभीर घायल हो गया हादसा देखकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई परिजन उसे लेकर इलाहाबाद अस्पताल गए
लेकिन उसकी मौत हो गई मौत की जानकारी मिलते परिवार में कोहराम मच गया दुर्घटना के बाद भागते वाहन चालक की सीसीटीवी फुटेज भी है लेकिन उसके बाद भी तीन दिन बीत जाने के बाद दुर्घटना करने वाले वाहन पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसके गिरफ्तारी नहीं की है

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[25/10, 7:21 pm] +91 99562 82731: *सड़क हादसे में दोपहिया सवार बृद्ध घायल*

*कौशाम्बी* कड़ा थाना अंतर्गत मीरापुर गांव के पास दोपहिया सवार वृद्ध की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी जिससे वृद्ध लहूलुहान हो गया प्रतापगढ़ जिले के केशवपुर गाँव के रहने वाले बृजलाल 65 वर्ष किसी कार्यवश कड़ा आए थे। मीरापुर गांव के पास उनकी दोपहिया वाहन टी वी एस एक्सल अनियंत्रित हो गयी जिससे गाड़ी सहित रोड पर गिर गए। यह घटना देख आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। वृद्ध को लहूलुहान देख लोगों ने 108 एम्बुलेंस को फ़ोन किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने घायल बृजलाल को एम्बुलेंस में शिफ्ट करके नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ा में भर्ती करवाया है

Taza Khabar