कौशाम्बी24सितम्बर25*फैजीपुर गांव के नवदुर्गा पंडाल में भागवत कथा के आयोजन में उमड़ी भीड़*
*आषाढ़ा कौशांबी* मंझनपुर क्षेत्र के आषाढ़ा ग्राम सभा के फैजीपुर गांव में नवरात्रि के पावन पर्व पर देवी मां का पंडाल सजाया गया है जहां देवी माता की पूजा अर्चना के लिए प्रतिदिन सुबह शाम सैकड़ो महिला पुरुष भक्त उपस्थित होते हैं और पूजा आरती करते हैं देवी माता के पंडाल में प्रयागराज से पधारे कथा वाचक रुची किशोरी शुक्ला के मुखारविंदु से भागवत कथा पर कथा सुनाया जा रहा है कथा सुनने के लिए सैकड़ो महिला पुरुष भक्त प्रतिदिन पंडाल में उपस्थित होकर आनंदपूर्वक कथा व्यास की कथा को सुन रहे हैं महाभारत की कथा में भीष्म पितामह ने युधिष्ठिर को राजधर्म मोक्ष धर्म और आपधर्म का विस्तृत ज्ञान दिया जिसकी विस्तृत कथा का वर्णन कथा वाचक ने उपस्थित लोगों को सुनाया उन्होंने युधिष्ठिर को मन को वश में रखना सत्य बोलने क्षमा करने अहंकार से बचने और प्रजा के प्रति समर्पित रहने की शिक्षा के संबंध में भी कथा के माध्यम से लोगों को विस्तार से बताया है भागवत कथा के प्रवचन में कथा वाचिका ने कहा कि सत्य और ईश्वर की भक्ति सर्वश्रेष्ठ है और प्रत्येक व्यक्ति को सत्य के रास्ते पर चलते हुए ईश्वर भक्ति में पूरे जीवन लगे रहना चाहिए तभी मनुष्य का कल्याण है इस मौके पर अध्यक्ष दुर्गा सिंह पटेल संरक्षक सुशील मिश्रा कार्यकर्ता गुड्डू यादव रोहित केशरवानी ज्ञान सिंह बाबू यादव अमित विश्वकर्मा सहित कमेटी के तमाम पदाधिकारी आसपास के सैकड़ो महिला पुरुष बच्चे देवी पंडाल में उपस्थित रहे
More Stories
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में
करूर तमिलनाडु28सितम्बर25*अभिनेता और नेता विजय की पार्टी की रैली में हुए दुखद हादसे से बहुत आहत है विजय।