कौशाम्बी24मई24*सेंट फ्रांसिस स्कूल मे स्काउट गाइड तीन दिवसीय प्रथम सोपान जांच शिविर का हुआ समापन*
*भरवारी कौशाम्बी* सेंट फ्रांसिस स्कूल बेरुआ कौशांबी में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद कौशांबी के तत्वावधान में स्काउट गाइड प्रथम सोपान जांच शिविर के तीन दिवसीय जॉच शिविर का समापन दिनांक 24 मई 2024 को हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जितेंद्र प्रताप सिंह
सेंट फ्रांसिस स्कूल बेरुआ विशिष्ट अतिथि विद्यालय के , सुभाष शर्मा, रंजना पांडे उपस्थित रहें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि को विद्यालय के स्काउट मास्टर कुलदीप कुमार सोनी ने अन्य अतिथियों को स्कार्फ पहना कर स्वागत किया स्काउट गाइड के द्वारा बनाए गए तंबुओं का अतिथिओ ने निरीक्षण किया और स्काउट गाइड का साहस और लगन देखकर अतिथियों ने बहुत सराहना किया साथ ही साथ मुख्य अतिथि जितेन्द्र प्रताप सिंह ने स्काउट गाइड को बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग से छात्र-छात्राओं का शारीरिक मानसिक शैक्षिक का सर्वांगीण विकास होता है और निस्वार्थ भाव से सहयोग की भावना रहती है विशिष्ट अतिथि ने बताया कि किसी भी प्रकार की आपदाओं में स्काउट गाइड सहयोग करने में पूरी तरह से तत्पर रहते हैं और किसी भी प्रकार के आपदाओं में स्काउट गाइड सेवा और सहयोग के भावना से हमेशा तैयार रहते हैं।और कम से कम संसाधनों में अच्छी से अच्छी व्यवस्था बनाए रखते हैं। इस कार्यक्रम में जिला संगठन कमिश्नर श्याम बाबू यादव ने स्काउट गाइड को प्राथमिक चिकित्सा, गांठे, बंधन, सीटी के संकेत, खोज के चिन्ह आदि विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया ट्रेनिंग काउंसलर गाइड शिवानी सिंह ने ध्वज शिष्टाचार स्काउट गाइड उद्देश्य के बारे में प्रशिक्षण दिया विद्यालय के स्काउट मास्टर कुलदीप कुमार सोनी व अर्चना त्रिपाठी ने स्काउट गाइड को सैल्यूट, शिविर के नियम, ड्यूटी, रोटा चार्ट , स्काउट गाइड को झंडा गीत, प्रार्थना, नियम, प्रतिज्ञा, आदि के बारे में प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप कुमार सोनी ने किया। साथ ही साथ आभार व्यक्त किया। अंत में ध्वज अवतरण कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

More Stories
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
जयपुर28अक्टूबर25*श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई घायल