कौशाम्बी24नवम्बर23*परम पूज्य संत ब्रह्मर्षि आनन्द धाम सरकार के मुखार बिंदु से हो रहा है श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन*
*बैरमपुर कौशाम्बी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के बैरमपुर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आनन्द धाम सरकार श्री धाम वृंदावन एवं चित्रकूट के परम पूज्य संत ब्रह्मर्षि आनन्द धाम सरकार के मुखार बिंदु से हो रहा है श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भगवान श्री कृष्ण के स्वधाम जाने और सुदामा का भगवान श्री कृष्ण के यहां जाना भगवान के अपने पुत्रों को उपदेश करना पर विस्तृत वर्णन पूज्य संत ब्रह्मर्षि आनन्द धाम सरकार ने किया परम पूज्य संत के मुखार बिंदु से श्रीमद् भागवत कथा के विभिन्न प्रसंग को सुनने के लिए पंडाल में महिला पुरुष भक्तों की शुक्रवार को भारी भीड़ लगी रही
श्रीमद् भागवत कथा का वर्णन करते हुए परम पूज्य संत ने कहा कि पुत्रों के द्वारा मनमानी आचरण करना पुत्र द्वारा संतों का अपमान करना जिसके परिणाम स्वरुप यदुवंश का विनाश हुआ उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए परम पूज्य संत ने कहा कि सुखदेव जी द्वारा परीक्षित को संपूर्ण श्रीमद भागवत कथा का श्रवण कराया गया है जिससे उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हुई श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में महिला पुरुष भक्तों की भीड़ कथा का श्रवण कर प्रभु की भक्ति में लीन हो रही है पूरा पंडाल जयकारे से गूंज रहा है श्रीमद् भागवत कथा के सातवे दिन श्रीमद् भागवत कथा के विभिन्न प्रसंग पर परम पूज्य संत ने चर्चा कर भक्तों को भाव बिभोर कर दिया है मुख्य श्रोता विद्या देवी पत्नी शिवप्रसाद मिश्र कथा सुनने वाले ग्रामवासी सिद्ध नारायण मिश्र राधे श्याम चतुर्वेदी अवध नारायण मिश्रा मूलचंद मिश्रा राम भाई मिश्रा पृथ्वी मिश्रा राजकुमार मिश्रा गिरधर गोपाल पांडे उद्धव मिश्र सहित सैकड़ो महिला पुरुष भक्त श्रीमद् भागवत कथा श्रवण के लिए पंडाल में मौजूद रहे हैं
More Stories
पंजाब 14जुलाई25*विधानसभा की कार्यवाही से पहले मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक
*दिल्ली14जुलाई25*में दो दोस्तों ने एक-दूसरे पर चाकू से किया हमला, दोनों की मौत*
बाराबंकी14जुलाई25* बसपा के जिलाध्यक्ष की बेटी को युवक ने मारी गोली*