कौशाम्बी24नवम्बर23*डिंपल और अखिलेश को समाजवादी नेताओं ने दी बधाई*
*कौशांबी।* उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और डिंपल यादव के शादी की सालगिरह के अवसर पर कौशांबी जनपद में समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा जश्न मनाया गया है इस मौके पर मिठाई का वितरण कर अखिलेश यादव डिंपल यादव के स्वस्थ दीर्घायु की कामना ईश्वर से की गई है कार्यक्रम के अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि भाभी जी आपको और भैया को शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत मुबारकबाद हाजी अवैस हसन निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी करारी कौशांबी के नेतृत्व में अखिलेश और डिंपल के शादी की सालगिरह कार्यक्रम मनाया गया है इस मौके पर विधायक पूजा पाल सहित समाजवादी पार्टी के सैकड़ो नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
प्रयागराज4जुलाई25*मंत्री नन्दी के पहल पर जरूरतमंद मरीजों तक पहुंची 2.26 करोड़ की आर्थिक मदद*
बाराबंकी4जुलाई25*बाराबंकी की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया जिले का नाम
कौशाम्बी4जुलाई25*संगठन सृजन के प्रथम चरण का कार्य हो चुका है पूर्ण–गौरव पाण्डेय*