कौशाम्बी24अक्टूबर*पचास सालों में जो नही हुआ काम वो हमने साढ़े चार साल की सरकार में किया-विधायक संजय गुप्ता*
*चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि गुंडे माफियाओं की सरकार हुआ करती थी पूर्ववर्ती सरकार लूटेरे बलात्कारियों और हत्यारों को दिया करती थी शरण*
*कौशाम्बी* विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने विधानसभा के नवगठित नगर पंचायत चरवा के वार्ड नंबर 1 में पनवरिया मोहल्ले में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजम किया जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से चायल विधायक ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में गुंडे माफिया बलात्कारी अपराधी शरण पाते थे लेकिन योगी सरकार ने अपराधियों माफियाओं गुंडों को जेल भेज दिया है उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर 50 वर्षों से इलाके में विधायकों ने विकास नहीं किया था उन्होंने कहा कि साढे 4 वर्षों के समय में योगी सरकार के निर्देश पर चायल विधानसभा का जोरदार तरीके से विकास हुआ है
उन्होंने कहा कि चरवा नगर पंचायत बनने से सैकड़ो लोगो को रोजगार प्राप्त हुआ है साथ ही विधायक ने सभी लोगो से नशा मुक्त होने की अपील किया और कहा कि अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दे जिससे बच्चे बड़े होकर स्वालंबी बने।चायल विधायक ने पूर्ववर्ती सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार गुंडे माफियाओं की सरकार हुआ करती थी लूटेरे बलात्कारियों और हत्यारों को शरण दिया करती थी परंतु योगी सरकार ने ऐसा डंडा चलाया कि सभी बड़े बड़े गुंडो को जेल भेज कर आज समाज मे शांति का माहौल कायम किया। साथ ही विधायक ने कहा कि 50 सालों में जो दर्जनों विधायको ने नही किया वह मैने साढ़े चार साल की सरकार में आपका बेटा बनकर काम किया है कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोग मौजूद रहे
More Stories
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।
कौशाम्बी 22 दिसम्बर २०२४ * यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें