कौशाम्बी24अक्टूबर23*मूर्ति विसर्जन ड्यूटी में लगे होमगार्ड को पीटा*
*कौशांबी* संदीपन घाट थाना के मूरतगंज तिराहा पर यातायात का होमगार्ड पप्पू पाठक ड्यूटी पर तैनात था मूर्ति हेतु दुर्गा प्रतिमाएं मूरतगंज जीटी रोड पुलिस चौकी से घूमकर मूरतगंज तिराहा की तरफ से भरवारी रोड की तरफ मूर्तियां भेजी जा रही थी इसी बात को लेकर दुर्गा प्रतिमाओं के साथ चल रहे लोगो से चौकी इंचार्ज मूरतगंज से नोक झोंक होने लगी की लोगो ने कहा कि जीटी रोड की तरफ प्रतिमाएं ले जायेंगे नोक झोक होते देखकर होमगार्ड के द्वारा वीडियो बनाने लगा जिस पर होमगार्ड को मारा पीटा और होमगार्ड की 100 एक्सएल गाड़ी की हैंडल को लोगो ने उखाड़ दिया भीड़ का दबाव देखकर होमगार्ड जान बचा कर पुलिस चौकी मूरतगंज पहुँचा और आप बीती बताई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई अपने साथ हुई घटना को होमगार्ड ने जरिए मोबाइल यातायात निरीक्षक को अवगत कराया और अपनी जान बचा कर डीसीएम में अपनी गाड़ी को लाद कर अपने घर पुरामुफ्ती जिला प्रयागराज पहुँचा
More Stories
अयोध्या10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
लखनऊ10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें………..*
नई दिल्ली10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*