कौशाम्बी24अक्टूबर23*मां के जयकारे के साथ विसर्जित हुई प्रतिमाएं*
*कौशाम्बी* शारदीय नवरात्र के 9 दिन देवी पंडाल में मूर्ति स्थापित कर भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चन भजन कीर्तन आरती कर विजयादशमी के दिन मां दुर्गा की मूर्तियों को निर्धारित स्थान पर बिधि विधान से विसर्जित किया है मूर्ति विसर्जन के दौरान मां का जयकारा लगाते हुए महिला पुरुष भक्त नाचते गाते हुए विसर्जन स्थल तक पहुंचे इसी क्रम में ग्राम पंचायत नारा में महाकाल युवा कमेटी शिवराम गंज नारा बाजार के नेतृत्व में मां की प्रतिमा भक्तों ने विसर्जित की है इस मौके पर राजन यादव शनि केसरवानी ब्रिजेश केसरवानी तूफान सिंह यादव शिवम् केसरवानी जय प्रकाश गुप्ता ओमप्रकाश सोनकर इंद्रजीत सोनकर दीपक द्विवेदी अंशु गुप्ता समेत समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे
More Stories
वाराणसी3अगस्त25*पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र में 2200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी।
गाजीपुर3अगस्त25*हर घर क आज इहे हाल भइल बाटे/मोबाइल में लोग इहवाॅं दिन-रात काटे” _ हरिशंकर पाण्डेय
रोहतास3अगस्त25*आरपीएफ डेहरी एवं सीआईबी गया ने करीब ₹5 लाख के गांजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार*