कौशाम्बी23सितम्बर25*पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में छात्र अनुशासन समिति का गठन*
*कौशाम्बी* प्रयागराज एवं कौशांबी के बॉर्डर जी.टी. रोड पर स्थित पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज में दिनांक 23 सितंबर को कॉलेज की छात्र अनुशासन समिति का गठन किया गया। जिसमें बड़े ही भव्यता के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रभु शंकर शुक्ला पूर्व सदस्य नॉर्दर्न रेलवे सलाहकार बोर्ड भारत सरकार द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया जिसमें छात्र छात्राओं की नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के लिए छात्र छात्राओं की अनुशासन समिति का विधिवत पूर्वक चयन किया गया है। तदोपरान्त कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कॉलेज के डिप्टी डायरेक्टर प्रहस्त शुक्ला ने सरस्वती माता को माल्यार्पण कर छात्र छात्राओं को बैच व हाउस झंडा देकर छात्र छात्राओं को विधवत दयित्व एवं कर्तव्य पथ की शपथ दिलाकर उनका दायित्व सौंपा। कॉलेज की आल हाउस इन्चार्ज श्रीमती माला पटेल को नियुक्त किया गया। रेड हाउस इन्चार्ज शिवांगी राठौर, येलो हाउस इन्चार्ज सविता प्रजापति, ग्रीन हाउस इन्चार्ज प्रिया शर्मा, एवं ब्लू हाउस इन्चार्ज पिंकी यादव को नियुक्त किया। गया। एवं विधिवत दायित्व एवं कर्तव्य पथ पर चलने की शपथ दिलाई गयी तत्पश्चात अनुशासन अधिकारी के पद पर रिजवाना हसन को भी दायित्व एवं कार्य कर्तव्य पथ पर चलने की शपथ दिलाई गयी इसके तदोपरान्त कॉलेज लीडर आदित्य चौरसिया, कॉलेज कैप्टन कृष्णा सेन व कसब, रेड हाउस कैप्टन मानसी केसरवानी और शुभम यादव,येलो हाउस कैप्टन वैभव पटेल व हिफ्जान, ग्रीन हाउस कैप्टन मोहम्मद कैफ व श्रेया श्रीवास्तव व ब्लू हाउस कैप्टन जया केसरवानी व विवेक सिंह का विधिवत चयन कर नियुक्त किया गया। पश्चात दायित्व व कर्तव्य पथ पर चलने की शपथ दिलाई गयी कॉलेज की अनुशासन समिति में नंदनी कुमारी व विवेक सिंह का चयन कर नियुक्त किया गया। सांस्कृतिक समूह के सदस्य के रूप में पायल सिंह व युवराज गुप्ता कॉलेज स्पोर्टस कैप्टन के रूप में खिलाड़ी करन दिवाकर का चयन कर नियुक्त किया गया। तथा पुनः उपरोक्त को भी शपथ दिलाई गयी। बैच एवं झंडा अदकरण के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिन शिक्षिकओं एवं छात्र छात्राओं को दायित्व सौंपा गया। मैं आशा करता हूं कि वे सब अपने को विशिष्टता प्रदान करते हुए कर्तव्य पथ पर चलकर अपना एवं कॉलेज दोनों का नाम रोशन करेंगे तथा कॉलेज के प्रत्येक कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे उद्बोधन में डॉ. प्रभु शंकर शुक्ला ने शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राओं को भविष्य का दिशा निर्देश भी बताया एवं सफलता के कई मूल मंत्र भी बताए विद्यालय की प्रधानाचार्य श्री मती ममता जायसवाल ने सभी बच्चों एवं चयनित शिक्षिकाओं से अपनी तरफ से संपूर्ण सहयोग का वादा किया। एवं उनसे भी सभी प्रकार का सहयोग की अपेक्षा की कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के क्रीड़ा अध्यापक जगदीश मौर्य ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ शिक्षका निर्मला पाण्डेय,धर्म नारायण यादव,अनुज सिंह, हेमंत मोर्या, जयंत पाण्डेय अंजू दीक्षित,रेखा गुप्ता,मुस्कान कुमारी विवेक पाण्डेय,जयन्त सन्धया पटेल आदि मौजूद रहे।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा