कौशाम्बी23जनवरी24*बड़ी धूमधाम से मनाया गया आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* एन डी कन्वेंट स्कूल एंड स्वर्गीय श्री समाधि महाराज बाबा सूरजपाल दास इंटर कॉलेज नसीरपुर मूरतगंज में आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मिथिलेश कुमार सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कियाl विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डाला और बताया कि यह आजादी के ऐसे महानायक थे जिन्होंने आजाद हिंद फौज की स्थापना की तथा अंग्रेजों को मार भगाने का काम किया l इन्होंने नारा दिया था जय हिंद ,दिल्ली चलो, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा lइस मौके पर रामनरेश यादव ,सुनील सिंह ,अभिषेक कुमार , आई बी सर ,राधा रानी ,सरोज अग्रवाल ,दीपिका कुमारी ,शिवानी यादव ,आकांक्षा पाल, ज्योति, नंदिता पाल,ममता,मनीषा विश्वकर्मा, अनिल कुमार ,मुन्नी देवी आदि लोग मौजूद रहे l
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–